गैंगरेप से आहत महिला ने CM आवास के पास किया आत्मदाह, हालत गंभीर

लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास के पास एक भयावह घटना हुई है. बाराबंकी जिले की रहने वाली एक महिला ने सीएम आवास के पासखुद को आग लगा ली. ये महिला 30 फीसदी तक जल चुकी है.

मुख्यमंत्री आवास

फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर उसका बयान दर्ज किया है.

मुख्यमंत्री आवास के पास की घटना

महिला का आरोप है कि उसने गैंगरेप होने के चलते मजबूरी में यह कदम उठाया है. महिला ने बताया कि गैंगरेप के बाद पुलिस केस दर्ज करके उसे न्याय नहीं दिला पा रही है.

यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद के ‘दरबार’ में उमड़ा जनसैलाब, अधिकारियों को मिली चेतावनी

महिला का आरोप है कि करीब 2 साल पहले उसके साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया था. उसने थाने जाकर तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ का केस दर्ज किया. बलात्कार से संबंधित धाराएं नहीं लगाई गईं. वह पुलिस से न्याय की गुहार लगाती रही, लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया.

महिला ने आगे बताया कि इस बात से आहत हो कर वह सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के पास पहुंची और खुद को आग के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें : बाप रे बाप… अंबानी की याद दिलाता मायावती का भारी-भरकम बिजली का बिल

इसके बाद आनन-फानन में महिला को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

LIVE TV