बाप रे बाप… अंबानी की याद दिलाता मायावती का भारी-भरकम बिजली का बिल

लखनऊ। जहां आम जनता को पैसे और व्यवस्था के आभाव में बुनियादी सुविधा बिजली, पानी और शिक्षा नहीं मिल पाती है। वहीं सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री साहिबा ने करोड़ों रुपयों का बकाया बिल अब जाकर भरा है। वो भी राज्य संपत्ति विभाग की ओर से बनाये गये दबाव के बाद। यह है देश की सियासत और सियासतदान। जिनको कानून का भी भय नहीं है। आइये विस्तार में बताते हैं पूरा माजरा।

मायावती

दरअसल, राज्य संपत्ति विभाग की ओर से बकाया बिजली बिल चुकाने के दबाव के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने 30 मार्च को 1.68 करोड़ रुपये का भुगतान किया। यह पूरी रकम तीन बिजली कनेक्शन पर बकाये की है।

वैसे तो देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के बिजली का बिल भी कई लाखों में आता है। एंटीलिया का एक महीने का बिजली बिल 70 लाख रूपये है जो कि मुंबई में अब तक किसी भी रिहायशी इमारत के लिए सबसे बड़ी रकम है।

बता दें लेसा ने चेक लेने के बाद नौ दिन से कटे पड़े गेस्ट हाउस के दो कनेक्शन को जोड़ा तो परिसर रोशन हुआ।

मायावती के माल एवेन्यू स्थित आवास पर स्टेट ऑफिसर यूपी के नाम से बिजली कनेक्शन है। इस आवास का भी लंबे समय से बिजली बिल नहीं भरा था। खैर अब यह भी जान लीजिये आखिर कितनी रकम बकाई है। तो जान लीजिये एक्स सीएम साहिबा के बकाये की रकम 94,41,241 रुपये पहुंच गई थी। जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा 94,41,241 बकाया था।

मालूम हो कि लेसा ने बिल का पेमेंट न होने पर बिजली काटने का अल्टीमेटम दे दिया था। यही नहीं लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बसपा के गेस्ट हाउस पर राज्य संपत्ति अधिकारी के नाम से दो बिजली कनेक्शन हैं।

यहां भी खेल लाखों पार है। क्योंकि यहां भी 45,69,719 रुपये एवं 27,99,768 रुपये का बिल कनेक्शन के समय से ही बाकी था। लेसा के निजीकरण का विरोध करने वाली संघर्ष समिति ने 23 मार्च को गेस्ट हाउस की बिजली काट दी थी।

यह भी पढ़ें:- BJP ने गिनाई अपनी खूबियां, कहा- इस काम में सबसे आगे है भाजपा

लेकिन शासन की पैरवी पर लेसा ने सभी सरकारी कनेक्शन को बिल चुकाने के आश्वासन पर जोड़ दिया था। हालांकि बसपा गेस्ट हाउस के कनेक्शन को नहीं जोड़ा था। इसके चलते गेस्ट हाउस में नौ दिन तक अंधेरा रहा।

यह भी पढ़ें:- मायावती ने किया ‘भारत बंद’ आंदोलन का समर्थन, कहा- दलितों का हक छीन रही भाजपा

इसके बाद मायावती ने 30 मार्च को बकाया बिल के मद में दो चेक लेसा को सौंपे। इसकी पुष्टि लेसा के एक उच्च अधिकारी ने की। वहीं पार्टी सूत्रों ने बताया कि लेसा ने चेक लेने के बाद 30 मार्च की शाम ही गेस्ट हाउस की बिजली जोड़ दी।

आइये अब आपको सरल भाषा में समझा देते हैं कि आम भाषा में लोगों द्वारा ‘दलितों की मसीहा’ कही जाने वाली एक्स सीएम मायावाती जी का किस कनेक्शन पर कितना बाकाया था।

आवास- 94,41,241, गेस्ट हाउस- 45,69,719, गेस्ट हाउस- 27,99,768

देखें वीडियो:-

LIVE TV