नहीं मिला राशन, भूख से तड़प कर हुई मौत, जांच के आदेश

भूख से तड़प करबरेली। झारखंड के बाद अब यूपी के बरेली में एक महिला की भूख से तड़प कर मौत हो गई। दरअसल सकीना नाम की महिला की तबीयत कई दिनों से खराब थी जिसकी वजह से वह घर का राशन लेने नहीं जा पा रही थी। वहीं सकीना के पति का यह भी कहना है कि कई दिनों से खाना नहीं मिलने के कारण ही उनकी पत्नी की तबीयत खराब हुई थी।

महिला के पति का कहना है कि उनकी पत्नी सकीना बीमारी के कारण खुद राशन नहीं लेने जा पाई थीं और पति को राशन नहीं दिया गया था क्योंकि राशन कार्ड में फिंगरप्रिंट महिला का चाहिए था। फिंगरप्रिंट ना होने के वजह से सकीना के पति को अंत्योदय कार्ड का राशन नहीं दिया गया।

UP को स्मॉग फ्री बनाने के लिए हेलिकॉप्टर से करवाई जाएगी कृत्रिम बारिश : CM योगी

बता दें कि यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से नए सिरे से राशन कार्ड बने और बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही राशन दिया जाता है। वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

LIVE TV