UP को स्मॉग फ्री बनाने के लिए हेलिकॉप्टर से करवाई जाएगी कृत्रिम बारिश : CM योगी

समॉगलखनऊ। राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे स्मॉग के कहर को ख़त्म करने के लिए बुधवार शाम को एक हाई लेवल मीटिंग हुई। मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदूषण को लेकर सख्त चिंता व्यक्त करते हुए कृत्रिम बारिश करवाने का फैसला लिया। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं लापरवाह अफसरों को भी नहीं बख्सा जाएगा।

सावधान… इन हालतों के चलते आपको 250 रुपए में मिलेगा एक लीटर पेट्रोल!

बुधवार की शाम हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा राजधानी के ज्यादा प्रदूषण वाले इलाकों में हेलिकॉप्टर से कृत्रिम बारिश करने के लिए आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर इस बारे में तत्काल एक कार्ययोजना बनाई जाए। इस पर विचार जरुर किया जाए कि प्रदूषण के स्तर को नीचे लाने के लिए यह तरीका कितना कारगार होगा।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गुरुवार को इस मामले में प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार आईआईटी के विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श करें।

इस मौके पर सीएम ने अफसरों को हिदायत दी कि राजधानी समते सभी जिलों में कूड़ा और पराली जलाने पर पाबंदी आदेश जारी करके ही चुप न बैठ जाएं। लखनऊ के आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर पराली जलाए जाने की बात सामने आने पर मुख्यमंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा, “ सिर्फ जुर्माना लगाने से काम नहीं चलेगा। जहां इस तरह के मामले आ रहे हैं, वहां मौके पर जाकर उसे रुकवाएं”

वैज्ञानिकों ने तलाशी एक और ‘पृथ्वी’, यहां की तुलना में जानें क्यों है ख़ास

यूपी में कहां कितना प्रदूषण (15 नवंबर को एक्यूआई स्तर)

गाजियाबाद- 418

लखनऊ-404

मुरादाबाद-392

कानपुर- 373

नोएडा- 367

LIVE TV