15 साल पहले हुई पति की मौत, घरवालों ने भगाया, तब से आशियाना है कुआं

बांदा। सूबे की योगी सरकार विज्ञापनों में प्रदेश की तरक्की के चाहे जितने भी दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत इससे इतर ही नजर आती दिखायी दे रही है। हाल ही में योगी सरकार ने खुद को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को घर देने में देश में ‘नंबर वन’ बताया था। बांदा जिले की नरैनी तहसील इलाके के नसेनी गांव में एक महिला पिछले 15 सालों से एक कुएं पर अपना आशियाना बना कर रह रही है। बदहाली का आलम ये है कि कुएं में ही पलकर आज उसकी बेटी 15 साल की हो गई है।

कुआं

दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश के अजयगढ़ के पांड़ेपुरवा की रहने वाली उक्त महिला जो कि एक दलित है। उसने बताया कि जब उसकी बेटी 6 माह की थी तब पति की मौत के बाद ससुरालवालों द्वारा घर से निकालने के बाद उसने नरैनी तहसील के नसेनी गांव में शरण ली और एक कुएं को घर मानकर रहने लगी। दलित महिला की बेटी रोशनी आज 15 साल की है।

यह भी पढ़ें:- शादी के लिए रखी खौफनाक शर्त, 10वीं के स्टूडेंट ने झट से रोक दी पिता की सांसें

महिला की पहचान छोटी के रूप में हुई है, जो दो वक्त की रोटी का इंतजाम मेहनत-मजदूरी से करती है।

महिला के मुताबिक, उसे कुछ साल पहले आवासीय भूखंड का पट्टा दिया गया था, लेकिन यह भूखंड कब्रिस्तान के बिल्कुल बगल में होने की वजह से वहां घर नहीं बना सकी।

ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों की चौखट पर कई बार माथा टेक चुकी महिला की किसी ने फरियाद नहीं सुनी।

यह भी पढ़ें:-ड्राइवर की हवस का शिकार हुई महिला, फ़्लैट पर बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

पूरा मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में जिलाधिकारी दिव्य प्रकाश गिरि द्वारा मौके पर एसडीएम और सीडीओ को मौके पर भेजा है। उनके मुताबिक महिला को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत मकान आवंटित कर दिया गया है।

इसके अलावा उन्होंने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कहा कि उस महिला को सरकारी आवास आवंटन अब तक क्यों नहीं हुआ,इसकी अपने स्तर से जांच कराएंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV