ड्राइवर की हवस का शिकार हुई महिला, फ़्लैट पर बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार देर रात एक युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आने के बाद, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस बात की जानकारी मंगलवार को दी।
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के हजरतगंज इलाके में युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया था। पुलिस ने लड़की को बलरामपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : मासूम की रेप के बाद गला काटकर हत्या, नशे में शव के साथ था लेटा
पीड़िता ने बताया कि सिंचाई विभाग के जूनियर अभियंता के ड्राइवर ने लिफ्ट देने के बहाने उसे कार में बैठाया और बाद में जबरन अपने फ्लैट पर ले गया। उसके बाद उसने दुष्कर्म किया।
पीड़िता के मुताबिक विरोध करने पर उसने उसके साथ मारपीट भी की। रात 1 बजे पीड़ित महिला ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को उसके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी के साथ ‘दुर्व्यवहार’ पर 4 छात्रों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को जेल भेज दिया है। मामले की तफ्तीश जारी है।