कौन बनेगा रेरा का अध्यक्ष? मुख्य सचिव पद से रिटायर हो रहे राजीव कुमार का नाम सबसे आगे

लखनऊ। भू-संपदा विनियमन एवं विकास अधिनियम के तहत रेरा (भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण) को एक वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अब जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है।

हाईकोर्ट के सख्त रवैये के बाद राज्य सरकार ने अध्यक्ष पद पर चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वैसे तो अध्यक्ष बनने की दौड़ में हाउसिंग सेक्टर के कई अनुभवी अफसर भी हैं। लेकिन रेस में सबसे आगे शनिवार को मुख्य सचिव के पद से रिटायर हो रहे राजीव कुमार हैं। इनके अलावा सुनील कुमार सिंह भी दौड़ में शामिल हैं।

राजीव कुमार

दरअसल, पहली मई 2016 से एक वर्ष की अवधि में रेरा के अध्यक्ष व तीन सदस्यों का भी विधिवत चयन हो जाना चाहिए था. लेकिन उस समय की मौजूदा अखिलेश सरकार के ढीले रवैये के चलते न उस सरकार में और न ही सवा साल पहले बनी योगी सरकार में अध्यक्ष व सदस्य का चयन हो सका है।

मामला हाईकोर्ट पहुंचने पर पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को छह सप्ताह यानी 16 जुलाई तक रेरा के अध्यक्ष पद पर चयन की प्रक्रिया पूरी कर 30 जुलाई को बताने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:- ड्यूटी के दौरान खर्राटे लेते रहे डॉक्टर साहब, सवाल करने पर भड़क गया अस्पताल प्रशासन

हाईकोर्ट के आदेश पर हरकत में आई राज्य सरकार ने रेरा के एक अध्यक्ष व तीन सदस्य पद के लिए 25 जून तक आए नामों की संबंधित कमेटी ने स्क्रिनिंग कर ली है।

राजीव कुमार माने जा रहे प्रबल दावेदार

ख़बरों के मुताबिक, रेरा के अध्यक्ष पद के दावेदार तो कई हैं. लेकिन शनिवार को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हो रहे 1981 बैच के आइएएस राजीव कुमार का नाम सबसे ऊपर है। कुमार की स्वच्छ छवि रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि इनकी अभी और सेवाएं ली जाएंगी। इसलिए राजीव के ही रेरा का अध्यक्ष बनने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- गरीबी से तंग आकर युवक ने की इच्छामृत्यु की मांग, प्रशासन में मचा हड़कंप

हालांकि, राजीव कुमार का हाउसिंग सेक्टर का कम ही अनुभव है। रेरा के अध्यक्ष पद के लिए मेरठ के कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार सहित सेवानिवृत आइएएस बलविन्दर कुमार ने भी आवेदन कर रखे हैं। दोनों ही जहां एलडीए के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं दूसरे प्राधिकरण में भी रहे हैं। बलविन्दर तो नोएडा के अलावा दिल्ली विकास प्राधिकरण में रहे हैं।

अंतिम फैसला लेंगे सीएम योगी

अब हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले की अध्यक्षता में जल्द ही चयन समिति की बैठक प्रस्तावित है। प्रमुख सचिव आवास व विधि समिति के सदस्य हैं। चयन समिति ही स्क्रिनिंग कमेटी द्वारा हरी झंडी दिए गए नामों में से ही तीन नामों का पैनल चुनकर राज्य सरकार को भेजेगी। इनमें से जिसे मुख्यमंत्री योगी योग्य मानते हैं। वही रेरा का अगला अध्यक्ष बन जाएगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV