पॉलिथीन खाकर मर रहीं गायों पर आखिर कब चेतेगा प्रशासन, केवल कागजों में हुई है पॉलिथीन बैन

रिपोर्ट अशोक कुमार 

लखनऊ| उत्तर प्रदेश सरकार ने जहां गौ हत्या रोकने के लिए कड़े कानून बनाए हैं वही राजधानी में प्लाटों में पड़ी पॉलिथीन को खाने से प्रतिवर्ष सैकड़ों गायों की मौत होती है। आखिर इसमें कौन दोषी हैं और किसको सजा मिलनी चाहिए।

पॉलिथीन खाकर मर रहीं गायों पर आखिर कब चेतेगा प्रशासन, केवल कागजों में हुई है पॉलिथीन बैन

वही राजधानी के खाली प्लाटों में पॉलिथीन में भरकर फल सब्जियों के छिलके फेंकने की आदत से शहरवासी बाज नहीं आ रहे हैं। फल सब्जी के छिलके खाने के साथ जानवरों के पेट में पॉलिथीन चली जाती है इसकी वजह से प्रतिवर्ष सैकड़ों गायों की मौत होती है ।

वहीं राजधानी लखनऊ के प्रियम प्लाजा रूचि खंड के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जहां फुटपाथ पर दुकानदार दुकान लगाए हुए हैं और सब्जी के छिलके,  बचा हुआ खाद्य पदार्थ सब पॉलिथीन में भरकर डालते हैं। जिसको खाने से कई जानवर की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: संगम नगरी में भी शुरू हुआ पूर्व प्रधानमंत्री अटल के लिए दुआओं का सिलसिला

वही स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को कई बार बताया गया मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। यह कूड़ा ऐसे महीनों पड़ा रहता है तब कहीं जाकर शिकायत करने पर नगर निगम के कर्मचारी एक बार सफाई कर देते हैं। वही जोन 8 कैंप कार्यालय के सामने कूड़े के ढेर नगर निगम की व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक प्रशासन ऐसे ही इन चीजों को अनदेखा करता रहेगा।

LIVE TV