संगम नगरी में भी शुरू हुआ पूर्व प्रधानमंत्री अटल के लिए दुआओं का सिलसिला

रिपोर्ट सईद रजा
इलाहाबाद| पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत काफी खराब हो गई है। दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के एम्स में भर्ती अटल जी मंगलवार से ही वेंटिलेटर पर हैं। कल शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अटल जी से मिलने पहुंचे और उनकी हालत की जानकारी ली। इससे पहले भाजपा के कई दिग्गज नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों समर्थकों ने भी एम्स में अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत देखने पहुंचे थे।

संगम नगरी में भी शुरू हुआ पूर्व प्रधानमंत्री अटल के लिए दुआओं का सिलसिला

वहीं पूर्व पीएम के ख़राब स्वास्थ्य को लेकर संगम नगरी इलाहाबाद में पूजा अर्चना शुरू हो गया है आज़ सुबह जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं व पूर्व पीएम अटल जी के समर्थकों को उनके ख़राब स्वास्थ्य की जानकारी हुई तो समर्थकों में मायूसी और बेचैनी सी आ गई। सुबह से ही समर्थक बड़ी संख्या में जगह-जगह पूजा अर्चना कर रहे हैं।

सुबह से ही समर्थक बड़ी संख्या में सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए बजरंगबली से प्राथना कर रहे हैं। तो वहीं कुछ समर्थक आनंद भवन के सामने हवन करके उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई।

बता दें की पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को 11 जून को किडनी, छाती और यूरिन में इन्फेक्शन होने की शिकायत पर एम्स में भर्ती करवाया गया था। 93 साल के हो चुके अटलजी को 2009 में भी एक स्ट्रोक पड़ चुका है।

बता दें कि ये चौथी बार है कि पीएम मोदी अटलजी से मिलने एम्स पहुंचे हैं। फ़िलहाल अभी एम्स की तरफ से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है। इससे पहले 11 अगस्त को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी वाजपेयी का हालचाल लेने एम्स पहुंचे थे।

LIVE TV