योगी सरकार ने किया वृंदावन-बरसाना को पवित्र तीर्थस्थल घोषित, मांस-मदिरा बेचना होगा अपराध

वृंदावन-बरसानालखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए भगवान श्रीकृष्ण व बलराम का क्रीड़ास्थली वृंदावन और बरसाना को पवित्र तीर्थस्थल बनाने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। सरकार इस कवायत में लगी है कि प्रदेश में पर्यटन और हिंदू धर्मस्थलों को बढ़ावा मिल सके।

यह भी पढ़ें:- बांदा में शर्मसार हुई इंसानियत, विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार

इस फैसले के बाद पूर्ववर्ती नगर पालिका परिषद वृंदावन और नगर पंचायत बरसाना का अधिसूचित इलाका तीर्थस्थल होगा। धार्मिक नगरी का दर्जा मिलने के बाद अब कृष्ण भक्तों की इस नगरी में मांस-मदिरा नहीं बिक सकेगा और न ही इनका सेवन किया जा सकेगा, अगर ऐसा को करता है तो इसे अपराध माना जाएगा।

कृष्ण लीला की इस नगरी को धार्मिक नगरी घोषित करने से कृष्ण भक्तों की बड़ी तादाद खुश है, क्योंकि यहां के लगभग सभी वैष्णव संगठन इसकी मांग करते रहे थे।

इस बात की जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मथुरा जिले का वृंदावन क्षेत्र भगवान कृष्ण की जन्मस्थली एवं भगवान कृष्ण तथा उनके बड़े भाई बलराम की क्रीड़ा स्थली के रूप में विश्वविख्यात है। साथ ही बरसाना राधा रानी की जन्मस्थली है।

इन पवित्र स्थानों पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पुण्य लाभ लेने आते हैं। यूपी शासन ने इन तीर्थस्थलों की पौराणिक महत्ता और पर्यटन की दृष्टि से उनके महत्व को देखते हुए इन्हें पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया है।

यह भी पढ़ें:-राधे मां की इंग्लिश क्लास देख हैरान रह गये लोग, जानिए पूरा माज़रा

प्रवक्ता का कहना है कि पवित्र तीर्थस्थल घोषित होने के बाद वृंदावन और बरसाना में तेजी से विकास होगा, पर्यटन बढ़ेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इन स्थलों पर सफाई, प्रकाश की और व्यवस्था की जाएगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV