राधे मां की इंग्लिश क्लास देख हैरान रह गये लोग, जानिए पूरा माज़रा
लखनऊ। राधे मां के अनोखें अंदाज से कौन वाकिफ़ नहीं है। अपने विवादों के चलते राधे मां आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। इस बार उनका एक और नया अवतार देखने को मिला है, जिसमें वो इंग्लिश क्लास लेती नज़र आई। जी हां ऐसा वाक्या उत्तर प्रदेश के संभल में नजर आया।
बता दें संभल में पत्रकार राधे मां से सवाल पूछने आए थे, मगर उन्होंने सवाल को किनारे कर अपनी इंग्लिश की क्लास शुरू कर दी।
बांदा में शर्मसार हुई इंसानियत, विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार
मुंबई से चलकर राधे मां गई तो थी संभल के कल्कि महोत्सव में भाग लेने, लेकिन महोत्सव में पत्रकारों से आमना-सामना होते ही राधे मां ने ऐसा जो किया तो देखने वाले बस देखते ही रह गए। इस दौरान राधे मां का अंदाज़ देखने लायक था।
महोत्सव में पहुंची मां ने हाथ जोड़ कर कहा जय माता दी। इसके बाद पत्रकार वार्ता के दौरान एक पत्रकार से कह दिया कि उस पर शनि की दशा चल रही है, कन्फेस करोगे तो खुश रहोगे। और फिर शुरू हो गई राधे मां की इंग्लिश क्लास।
पत्रकारों के सवालों पर जवाब देने के बजाय उल्टे राधे मां ने अंग्रेजी की क्लास शुरू कर दी और अपने अंदाज में टूटी-फूटी अंग्रेजी के वाक्य बोलकर पत्रकारों से उसका ट्रांसलेशन करने के लिए कहने लगी।
जब पत्रकार उनकी बात नहीं माने तो राधे मां का पारा चढ़ गया। आम तौर पर विवादों से बचने की कोशिश करने वाली राधे मां इस मौके पर बिल्कुल नए अवतार में नजर आई।
ऐसे अवतार में, जहां खामोशी से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। और उनका गुस्सा देखने लायक था। वो बिल्कुल अलग तरह दिख रही थी।
वहीँ पत्रकारों के सवालों का जवाब देते-देते राधे मां एक बार फिर कुछ इतनी बेचैन हो गई कि वह रोते-रोते प्रेस कांफ्रेंस बीच में छोड़ कर भाग खड़ी हुई।
बता दें कुछ दिनों पहले भी राधे मां एक टीवी इंटरव्यू दौरान रोते-रोते कैमरे से भाग गई थीं।
आखिर राधे मां को इतना गुस्सा आया क्यों? क्या पत्रकारों के सवालों से इतनी बौखला गई? आइए विस्तार से बतातें है क्या है पूरा माज़रा…
दरअसल, राधे मां पर आरोपों की एक लंबी फेहरिस्त है। इनमें से कुछ आरोप जहां वक्त के साथ हवा हो गए। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो अब भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। फिर चाहे अपने ही गुरु के खिलाफ़ साज़िश रचने का या फिर आधी रात किसी को टेलीफ़ोन कर धमकाने का हो, अश्लीलता फैलाने के आरोप हों, या दहेज के लिए किसी लड़की को सताने का।
लेकिन आज से पहले राधे मां के बारे में कम से कम कोई ये नहीं कह सकता था कि राधे मां ने कभी किसी के साथ बदतमीज़ी की या फिर ऊंची आवाज़ में बात की लेकिन जो आजतक नहीं हुआ था, वो संभल में हो गया।
सवालों का सीधा-सीधा जवाब देने या चुप रहने की बजाय राधे मां ने पत्रकारों पर चिल्लाना शुरू कर दिया। कभी किसी सवाल पर कहा कि तुम पर शनि की दशा चल रही है, तो कभी कहा कि तुम क्या दूध को धुले हो।
लेकिन जब पत्रकारों ने राधे मां के इस अंदाज़ पर ऐतराज़ किया, तो राधे मां पलट गई और कहा, मैं तो मां हूं क्या मां को अपने बच्चों पर गुस्सा करने का भी हक नहीं है। साथ ही ये भी बोल दिया कि मां तो बच्चों के सामने नखरे भी करती है और बच्चों को वो हर नखरे उठाने ही पड़ते हैं।
वैसे इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंग्लिश की दो चार पंक्तियां और अल्फ़ाज़ बोलकर राधे मां ने ये भी साबित करने की कोशिश की कि वो पढ़े लिखे होने के मामले में भी कमतर नही हैं।
वैसे इन सबके बीच एक और मज़ेदार बात ये रही कि राधे मां ने अबकी एक बार फिर अपना वही सालों पुराना जुमला बोल डाला, जोकि कई बार बोल चुकी हैं। जी हां, वहीं आई एम प्योर एंड पायस वाला। बल्कि इस बार तो खुद को प्योर एंड पायस बता कर पत्रकार से भी पूछ डाला कि बताओ क्या समझे।
योगी ने ई-ऑफिस प्रणाली का किया शुभारंभ, 22 करोड़ जनता को मिलेगा लाभ
यहां तक तो सबकुछ ठीक था, हद तो तब हो गई जब राधे मां ने गुस्से में एक पत्रकार को श्राप ही दे डाला। एक सवाल पर इतनी बौखलाई कि कहा तुम देखना कि अगले 15 दिनों में तुम्हारे साथ क्या होता है? वो पत्रकार समझदार निकला, जिसने इस श्राप को हवा में उड़ा दिया।
अगर कहीं कोई भक्त टाइप इंसान होता तो शायद इस श्राप के बाद मां के पैर पकड़ने पर उतारू हो जाता।
धीरे-धीरे कार्यक्रम की ये हालत हो गई कि आयोजकों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।
आखिरकार इस प्रेस कांफ्रेस का दि एंड भी कुछ वैसे ही हुआ, जैसे हाल के दिनों राधे मां करती आ रही हैं। जी हां, वो रोने-धोने का नाटक कर भाग निकली।