‘विकास’ पागल हुआ, ट्रोल हुआ: जिम्मेदार हनीप्रीत
नई दिल्ली। आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सारी पार्टी अपना सिक्का जमाने में लगी हुई है। वहीं गुजरात यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि विकास पागल हो गया है।
राहुल गांधी का विकास पर सवाल उछालने के बाद से विकास काफी पापुलर हो गया है। सोशल मीडिया पर विकास पागल हो गया है जोरो शोरों से ट्रोल हो रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर विकास पागल क्यों हुआ ।
अगर आपका जवाब है नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते है इस फेमस विकास के पागल होने की पांच वजहों के बारे में जिसे सुनकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे।
SC ने IPC375(2) धारा को संसोधित करने के दिए निर्देश, कहा- नाबालिग पत्नी से शारीरिक संबंध रेप जैसा
-विकास हनीप्रीत के वजह से पागल हो गया है। क्योंकि विकास ने हमेशा हनीप्रीत को टी.वी में पूरे मैकअप के साथ देखा था। लेकिन विकास ने जब हनीप्रीत को जेल में बिना मेकअप के देखा तो वो पागल हो गया।
-विकास को जब पता चला की हनीप्रीत ने अपने पापा के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है और वो पूरे जहान का सुहाग तो उससे यह बर्दाश ना हुआ और वो पागल हो गया।
नानाजी देशमुख की जयंती पर 10 हजार ग्रामीणों से मिलकर पीएम मोदी करेंगे ऐप लॉन्च
-विकास को देशप्रेम कई तरह से समझाया गया था फिर एक दिन उसने हनीप्रीत का इंटरव्यू सुना जिसमें उसने बताया कि उस पर देशद्रोह गलत है और वो सच्ची देशभक्त हैं उसने राम रहीम का गाना सुनाया ‘जियेंगे मरेंगे, मरेंगे जियेंगे देश के लिए’ इसे सुनते ही विकास पागल हो गया।
-विकास को बताया गया था कि हनीप्रीत और उसके पिता राम रहीम के पास करोड़ो रुपए हैं और दोनों राजा रानी की तरह अपनी जिंदगी जीते हैं। लेकिन हाल ही में जब वकील ने कोर्ट से कहा कि इनके पास जुर्माना का पैसा नहीं है और इन्हें छूट दी जाए तो ये सुनकर विकास के होश उड़ गए और वो पागल हो गया।
जब विकास को पता चला कि जूस और ड्राई फ्रूट खाकर जीरो साइज फीगर बनाने वाली हनीप्रीत जेल में दाल-रोटी में मिली मिर्च वाला खाना खा रही है, तो वो पागल हो गया।