नानाजी देशमुख की जयंती पर 10 हजार ग्रामीणों से मिलकर पीएम मोदी करेंगे ऐप लॉन्च

पीएम मोदीनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में नानाजी देशमुख और जयप्रकाश नारायण की जयंती को धूमधाम से मनाएंगे। पीएम मोदी दिल्ली के पूसा में इंडियन एग्रिकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट में देशभर के गांवों से आए 10,000 लोगों से मिलेंगे।

इसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप, ग्राम पंचायतों से आए प्रतिनिधि,जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के अलावा वो लोग भी शिकत करेंगे जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है।

इस दीवाली… जरा संभल कर, कहीं आपके ‘जानी दुश्मन’ न बन जाएं पटाखे

इसके साथ पीएम मोदी गांव में ग्राम संवाद ऐप को भी लांच करेंगे, जिसके जरिए इस बात की निगरानी की जा सकेगी कि सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए जो योजनाएं चलाई जा रहीं हैं वो वो ग्राम पंचायत स्तर पर किस तरह काम कर रही हैं। सरकारी योजनाओं को जिले के स्तर पर ठीक से लागू किया जा सके इसके लिए एक पोर्टल भी लांच किया जाएगा।

हिंदु धर्म में चिता जलाने पर भी लग सकती है रोक : राज्यपाल

बता दें कि नानाजी देशमुख का जन्म 11 अक्टूबर 1916 को हुआ था। नानाजी देशमुख ग्रामीण अर्थवयवस्था को सुधारने और सामाजिक कार्यों के लिए सरकार ने उन्हें पद्मा विभूषण पुरूस्कार से सम्मानित किया था। इसी दिन जयप्रकाश नारायण का भी जन्म हुआ था, जोकि उनके सहयोगी रहे थे।

LIVE TV