सीरिया से जल्द वापसी करेगा अमेरिका : ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना बहुत जल्द ही सीरिया से स्वदेश लौट आएगी। ट्रंप ने ओहियो में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान अपने समर्थकों से कहा, “हम इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ हमले कर रहे हैं। हम जल्द ही सीरिया से बाहर आ रहे हैं। अब अन्य लोगों को इसका ध्यान रखने देना चाहिए।”

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से मिला अमेरिकी कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “हम 100 फीसदी भूमि पर नियंत्रण करने जा रहे हैं..लेकिन हम वहां से वास्तव में जल्द बाहर आ रहे हैं। हम अपने देश लौटने जा रहे हैं।”

अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने सीएनएन से कहा कि राष्ट्रपति की टिप्पणी का मतलब स्पष्ट नहीं है।

अफगानिस्तान : आईएस का प्रमुख कमांडर गिरफ्तार, 3 अन्य की मौत

ट्रंप की सीरिया से सेना की वापसी की टिप्पणी पेंटागन की मुख्य प्रवक्ता डाना व्हाइट के बयान के चंद घंटे बाद आई। डाना व्हाइट ने संवाददाताओं से कहा कि देश में इन हिंसक कट्टरपंथियों की स्थायी हार की गारंटी देने का महत्वपूर्ण काम शेष है।

डाना ने कहा, “हमें आईएस पर नरमी नहीं बरतनी चाहिए या इन आतंकवादियों को हार चुके युद्ध क्षेत्र में वापसी नहीं करने देना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि यह समूह अब भी खतरा बना हुआ है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV