काबुल। अफगानिस्तान सुरक्षा बलों के उत्तरी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर किए गए हवाई हमले में आईएस आतंकी समूह के एक प्रमुख कमांडर को गिरफ्तार किया गया और संगठन के तीन विदेशी नागरिकों को मार गिराया गया।
…तो इसलिए सुषमा ने की जापान के पूर्व विदेश मंत्री से मुलाक़ात
खबरों के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह हमला जोजजान प्रांत के दरजब जिले में किया गया।
ड्रैगन ने फिर बदली करवट, जताई भारत के साथ रिश्तों में सुधार की उम्मीद
अधिकारी ने कहा, “सुरक्षा बलों के युद्धक विमानों ने दरजब जिले के कजल रबत इलाके के आईएस विद्रोहियों के ठिकानों को बुधवार देर रात को निशाना बनाया। इसमें तीन विदेशी लड़ाकों की मौत हो गई और समूह के एक प्रमुख कमांडर मुजाफर को गिरफ्तार कर लिया।”
अधिकारी ने कहा कि विदेशी लड़ाकों की राष्ट्रीयता की पहचान नहीं हुई है। अधिकारी ने कहा कि मुजाफर की गिरफ्तारी जोजजान व आसपास के इलाकों में समूह के लिए बड़ा झटका है।
इस बीच प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता रेजा गाफोरी ने कहा कि अमेरिकी अगुवाई वाली गठबंधन सेनाएं अफगानिस्तान में अक्सर आतंकवादियों के खिलाफ हवाई हमले करती हैं और बीते दो महीनों से दरजब व कुश तेपा जिलों में आईएस के गढ़ों पर हमले जारी हैं।
देखें वीडियो :-