ट्रंप को ‘ख़ास गिफ्ट’ देने की प्लानिंग में अमेरिकी प्रशासन, बुक किए दो ‘फ्लाइंग व्हाउट हाउस’

वाशिंगटन। अमेरिकी प्रशासन ने विमानन कंपनी बोइंग के साथ राष्ट्रपति के लिए दो नए एयरफोर्स वन हवाई जहाज के लिए 3.9 अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी।

ट्रंप प्रशासन के पक्ष में आया फैसला, मेक्सिको सीमा पर तेजी से बनेगी दीवार

एयरफोर्स वन

मंगलवार को व्हाइट हाउस के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए एयरफोर्स वन प्रोग्राम के लिए बोइंग के साथ ‘फिक्सड प्राइस कांट्रैक्ट’ पर अनौपचारिक सौदा किया है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि इस अनुबंध से करदाताओं का 1.4 अरब डालर से ज्यादा पैसा बचेगा। हालांकि अभी राशि की पुष्टि नहीं की गई है।

बोइंग ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि उसे अगली पीढ़ी के एयरफोर्स वन के निर्माण के लिए गर्व है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति को उड़ान भरने के लिए मुहैया कराया जाएगा। साथ ही यह करदाताओं के लिए मूल्यवान होगा।

यमन में झगड़े को लेकर टेंशन में यूएन, दोनों पक्षों से कहा…

शिकागो की जेट बनानेवाली कंपनी ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका के लोगों की ओर से एक अच्छा सौदा किया है।

बता दें ‘फ्लाइंग व्हाउट हाउस’ कहे जाने वाले विमान ‘एयरफोर्स वन’ को खास तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति की ज़रूरतों के लिहाज़ से डिज़ाइन किया गया है।

‘एयरफोर्स वन’ दरअसल एक ट्रैफिक कोड है, जिसका इस्तेमाल उस विमान के लिए होता है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति सफर कर रहे होते हैं, लेकिन बाद में यह कोड उस विमान के लिए भी इस्तेमाल होने लगा, जो खासतौर पर राष्ट्रपति के लिए तैयार किए गए।

बता दें प्लेन पर लिखा है – यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, साथ ही अमेरिकी झंडा और राष्ट्रपति की सील की तस्वीर इसकी खास पहचान है।

आसमान में ही ईंधन लेने की क्षमता से लैस यह विमान हर तरह के सुरक्षा और संचार उपकरणों से लैस है।

इसके भीतर तीन स्तरों पर कुल चार हजार वर्गफुट की जगह है, जिसमें राष्ट्रपति का एक बड़ा ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम भी शामिल है।

इसमें किचन और डाइनिंग हॉल होता है, जिसमें 100 लोगों के 20 बार खाने का इंतज़ाम होता है।

विमान के पिछले हिस्से में कमांडो और सीक्रेट सर्विस अफसरों के ठहरने की जगह होती है, जहां 85 फोन लाइन और 19 टीवी सैट मौजूद हैं।

‘एयरफोर्स वन’ की देखरेख और ऑपरेशन का जिम्मा प्रेसिडेंशियल एयरलिफ्ट ग्रुप का है, जो व्हाइट हाउस मिलिट्री ऑफिस का हिस्सा है।

ध्यान रहे, वर्ष 1962 में जॉन एफ कैनेडी खासतौर पर तैयार किए गए जेट में सफर करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV