US राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच पहली तीखी बहस शुरू

राष्ट्रपतिन्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के हेम्पस्टीड स्थित होफस्ट्रा यूनिवर्सिटी में पहला प्रेजिडेंशियल डिबेट शुरू हो गया है। ये डिबेट अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के बीच हो रहा है।

हिलेरी ने कहा कि ट्रंप ने अपने अरबपति पिता की मदद से बिजनेस शुरू किया था। हिलेरी ने बताया कि हमें एक ऐसी अर्थव्यवस्था तैयार करनी होगी, जो हर किसी के लिए हो, सिर्फ बड़े लोगों के लिए नहीं। हिलेरी ने कहा कि ट्रंप के पास जिस इकोनॉमिस्ट प्रोजेक्ट का प्लान है, वो देश के कर्ज को $5,000,000,000,000 बढ़ा देगा। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी पर हमला बोलते हुए कहा कि हिलेरी क्लिंटन और ओबामा की नीतियों ने पिछले 8 सालों में 9 ट्रिलियन तक कर्ज बढ़ा दिया है। ट्रंप ने कहा कि ओबामा ने 8 साल में यूएस के कर्ज को दोगुना कर दिया है।

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर 90 मिनट चलने वाली इस पहली बहस को 10 करोड़ अमेरिकी लोगों के देखने की उम्मीद है। इस साल होने जा रहे चुनाव से छह हफ्ते पहले ऐसा हो रहा है। बता दें कि 1980 में डेमोक्रेट राष्ट्रपति जिमी कार्टर और रिपब्लिकन रोनाल्ड रीगन के बीच हुई बहस को आठ करोड़ लोगों ने देखा था। किसी बड़ी पार्टी ने पहली बार एक महिला को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिनका नाम हिलेरी क्लिंटन है और वह 68 वर्ष की हैं।

LIVE TV