आज पेश होगा यूपी का दूसरा बजट, विधानसभा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

योगीलखनऊ। योगी सरकार यूपी के लिए आज अपना दूसरा बजट पेश करेगी। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने के लिए सीएम योगी और वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल विधानसभा पहुंच चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश के विकास के लिए इस बार चार लाख करोड़ रूपए का बजट पेश किया जा सकता है। जो कि सूबे का अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा।

यह भी पढ़ें : जम्मू एवं कश्मीर : बारामुला में छिपे मिले 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा, मुठभेड़ जारी

सूत्रों के मुताबिक़ केंद्र सरकार की तर्ज पर सूबे के इस बजट में भी लोकसभा चुनाव 2019 की झलक दिखेगी। योगी सरकार का पूरा फोकस गांव, गरीब, युवा और व्यापारियों के साथ-साथ, किसानों के बुनियादी ढांचे पर होगा, रोजगार सृजन के लिए अधिक से अधिक अवसर कैसे पैदा हों इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा स्टार्टअप पर भी ख़ास जोर देने की दिशा में योगी सरकार होगा।

वहीँ अगर पिछले साल के बजट की बात करें तो योगी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी पर जोर दिया देते हुए 36 हजार करोड़ रुपए दिए थे। हालांकि इस बार सरकार किसी भी तरह के कर्जमाफी करने से बचेगी। लेकिन इस बार के बजट में योगी सरकार लड़कियों के लिए एक खास तोहफा देने जा रही है। सरकार कन्या विद्या धन योजना और मुख्यमंत्री बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना शुरू कर सकती है।

यह भी पढ़ें : नीरव मोदी नहीं इनके मास्टरस्ट्रोक से लुटी PNB, फर्जी LOU से लगाया चूना

इस बजट में सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस के साथ-साथ कानपुर और वाराणसी में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए भी धन आवंटित कर सकती है। माना जा रहा है इस बार सरकार खासकर युवाओं को तवज्जो देने की दिशा में कदम बढ़ा सकती है।

LIVE TV