जम्मू एवं कश्मीर : बारामुला में छिपे मिले 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा, मुठभेड़ जारी
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हो रही है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की खबर के बाद पल्हालन क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया, “जैसे ही क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। यह मुठभेड़ जारी है।”
यह भी पढ़ें : चीन ने फिर उगले विवादित बोल, अखर गया पीएम मोदी का अरुणाचल दौरा
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन इलाके में यह मुठभेड़ हो रही है। दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जिसमें से एक को घेर लिया गया है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है।
वहीं गुरुवार की शाम को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पंजगाम अवंतीपोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के कैंप पर हमलाकर गोलियां बरसाईं। सतर्क संतरी की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से भाग निकले।
पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजीपी एसपी पाणि ने बताया कि किसी प्रकार का कोई हमला नहीं हुआ है। संतरी ने कोई संदिग्ध हरकत देखते हुए कुछ राउंड फायर किए। इसके बाद इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें : PNB घोटाले पर निर्मला सीतारमण का बयान, कहा- यूपीए सरकार में हुई धोखाधड़ी
सूत्रों के अनुसार पंजगाम अवंतीपोरा में स्थित सीआरपीएफ के 185 बटालियन के कैंप पर दो से तीन आतंकियों ने वीरवार शाम करीब 8:05 बजे फायरिंग की। हमले की आशंका पर संतरी ने जवाबी फायरिंग की तो आतंकी भाग निकले।
घटना के बाद सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 130 और 185 बटालियन के साथ-साथ पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। फायरिंग से इलाके में दहशत की स्थिति रही।