उप्र : रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 मरे

रायबरेली| उत्तर प्रदेश के रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन समेत पांच डिब्बे बुधवार को पटरी से उतर गए। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा से नई दिल्ली आ रही थी।
उप्र : रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 मरे
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पांच डिब्बे और इंजन सुबह लगभग 6.05 बजे राय बरेली में हरचंदपुर के पास पटरी से उतर गए।”

इस घटना में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: उप्र में अब बिन फायरिंग टेस्ट मिलेगा शस्त्र लाइसेंस, जारी हुए नये नियम
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी घटनास्थल का मुआयना करेंगे।

पुलिस ने बताया कि रायबरेली के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास सुबह 6.05 बजे न्यू फरक्का एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस घटना में 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से नौ गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को राय बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना पर शोक जताते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि वह रेल प्रशासन से संपर्क में हैं और अधिकारियों को प्रभावी तरीके से राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश्वर चौबे घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

अभी तक इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

अधिकारी ने कहा कि इलाहाबाद और वाराणसी की राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) टीमों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। लखनऊ से एक एनडीआरएफ टीम की जल्द पहुंचने की उम्मीद है।

इस घटना के बाद 13 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

LIVE TV