20 मिनट घुमाकर उबर ने वसूले 9.29 लाख रुपए

उबरनई दिल्ली। एक कनाडाई नागरिक को उबर से सफ़र करना काफी भारी पड़ गया। इस नागरिक को महज 20 मिनट के सफ़र के लिए 18,518.50 डॉलर या‍नि 9.29 लाख रुपए किराया देना पड़ा। इस नागरिक का नाम हिशम सलामा है। यात्री हिशम सलामा ने 8 दिसंबर को यात्रा के लिए एक उबर एक्स बुक किया था।

ख़बरों के मुताबिक़, हिशम सलामा को टोरंटो में भीड़भाड़ वाले इलाके में 20 मिनट के सफ़र के बाद उन्हें करीब 20 डॉलर अदा करने थे। उन्हेंने किराए की राशि क्रेडिट कार्ड से पे किया। पर जब वो अपने गंतव्य पर पहुंचे तो उन्हें लगा कि उनको अपना क्रेडिट कार्ड जांचना चाहिए और ये सुनिश्चित करना चाहिए कि सब कुछ ठीक है। जांच के बाद पता चला कि यात्रा शुल्क के नाम पर 18,518.50 डॉलर या‍नि भारतीय रुपयों में करीब 9.29 लाख रुपये के बिल के रूप में दिखाया गया है।

रेलवे के चेकिंग अभियान में 61 गिरफ्तार, रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि, वो उबर से संपर्क साधने में विफल रहे लेकिन उन्हें अगले दिन एक कॉल आया जिसमें उबर के प्रतिनिधि ने उन्हें बताया कि शुल्क सही था। उन्हें एक संदेश भी प्राप्त हुआ जिसमें ये लिखा था कि किराया जहां से उन्होंने गाड़ी पकड़ी थी और अपने गंतव्य स्थान तक बिल्कुल ठीक पाया गया है।

जिसके बाद सलामा और उनके दोस्तों ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया तो उन्हें कंपनी ने करीब 150 डॉलर वापस कर दिए जो अदा की गई रकम से बहुत कम थे। सलामा की दोस्त एमेली केन्नार्ड ने 9 दिसंबर को ट्वीट कर मामले को उठाया।

चीन को मुहतोड़ जवाब देने समुद्र में उतरी आईएनएस कलवरी

जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर खिंचाई होती देख उबर ने अपनी गलती का एहसास किया और सवारी को पूरी रकम वापस कर दी।

LIVE TV