ऊबर कैब ड्राइवर का गजब ऑफर, सुनते ही उड़े महिला के होश
पुणे। एक महिला का आरोप है कि ऊबर कैब ड्राइवर ने उन्हें वोडका ऑफर की। महिला का कहना है कि ड्राइवर दिए गए टाइम से काफी लेट हो गया था। सेनापति बापत रोड स्थित ऑफिस से घर जाने के लिए महिला ने कैब बुक की थी। समय आठ बजे का तय हुआ था। लेकिन ड्राइवर मौके पर नहीं पहुंचा। जब फोन कर महिला ने लेट होने की वजह जाननी चाही तो कैब ड्राइवर ने ‘नाइट पार्सल’ ऑफर किया।
यह भी पढ़ें : 2019 के लिए मोदी सरकार करेगी संविधान में संशोधन, लगेगा चार राज्यों में राष्ट्रपति शासन!
पहले तो महिला इस बात को समझ नहीं पाई। बाद में जब उन्हें ‘नाइट पार्सल’ का मतलब समझ आया तो उन्होंने कैब बुकिंग कैंसिल करते हुए ऊबर को मामले की शिकायत की।
वहीं ऊबर संचालक का कहना है- महिला की शिकायत के बाद ही ड्राइवर को ऊबर ऐप से हटा दिया गया है।
खबरों के मुताबिक़ महिला ने नाम न छापने की शर्त पर एक समाचार पत्र को बताया कि वह सड़क पर खड़ी थीं और कैब का इंतजार कर रही थीं।
यह भी पढ़ें : मोदी पर ‘आप’ का तंज, उपवास नहीं पीएम को है इसकी जरूरत
महिला ने कहा, ‘ड्राइवर तकरीबन 10 मिनट लेट था और उन्होंने कॉल करके पूछा कि ऐसा क्यों। ड्राइवर ने अपना नाम बालाजी बताया और पहले उसके जवाब से मैं भ्रमित हो गई और बाद में मैं मतलब जानकर हैरान रह गई।’
महिला के मुताबिक, ड्राइवर ने उन्हें देरी होने का कोई कारण नहीं स्पष्ट किया। उन्होंने बताया, ‘उसने मुझसे कहा कि वह सिर्फ 5 मिनट में पहुंच रहा है और कहने लगा कि क्या आपको ‘नाइट पार्सल’ की जरूरत है। मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था तो मैंने ‘नाइट पार्सल’ का मतलब बताने को कहा, जिसके जवाब में उसने मुझे अर्थ बताया कि वोडका यदि मैं पीना चाहती हूं तो…।
मैं बात सुनकर हैरान रह गई और तुरंत मैंने फोन डिस्कनेक्ट किया। ड्राइवर ने मुझे तीन बार कॉल किया लेकिन मैंने कॉल नहीं रिसीव की।
मैंने ऐप चेक किया तो दिखा कि वह मुझसे 2-3 मिनट की दूरी पर है। मैंने राइड कैंसल की और सड़क के दूसरी तरफ जाकर खड़ी हो गई ताकि वह मुझे पहचान न सके।’
इसके बाद महिला ऑटोरिक्शा से घर चली गईं। महिला ने कहा, ‘कैसे एक कैब ड्राइवर इस तरह से पूछ सकता है? मैंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।’
उन्होंने बताया कि वह अभी इस मामले को लेकर पुलिस के पास नहीं गई हैं। चतुश्रंगी पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने कहा यदि महिला शिकायत करती हैं तो वह ऐक्शन ले सकते हैं।
ऊबर के प्रवक्ता ने कहा कि यदि यात्रा करने वाले ने स्थानीय अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करने का फैसला किया है तो वे भी पूरी तरह से जांच प्रक्रिया में मदद करेंगे।
देखें वीडियो :-