दिवाली पर ‘थामा’ का धमाका: आयुष्मान-रश्मिका की वैम्पायर लव स्टोरी ने थिएटर्स में मचाई धूम, वरुण धवन का सरप्राइज कैमियो चुरा ले गया शो; फैंस बोले- ‘परफेक्ट एंटरटेनर’

दीपावली की चमक के बीच बॉलीवूड का सबसे बड़ा सरप्राइज ‘थामा’ सिनेमाघरों में दाखिल हो गया है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस हॉरर-कॉमेडी ने पहले ही दिन दर्शकों को हंसाने-डराने और रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की छठी कड़ी है, जो ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘रूही’ और ‘मुंज्या’ जैसी हिट्स की परंपरा को आगे बढ़ाती है। निर्देशक आदित्य सरपोतदार (‘मुंज्या’ फेम) की यह फिल्म वैम्पायर फोकलोर पर आधारित ‘ब्लडी लव स्टोरी’ है, जो रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 18-20 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

फिल्म की कहानी दिल्ली के टीवी रिपोर्टर अलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ट्रेकिंग के दौरान एक रहस्यमयी महिला तड़का (रश्मिका मंदाना) से मिलता है। एक हमले के बाद वह वैम्पायर बन जाता है, और फिर शुरू होती है यक्षासन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) नामक खतरनाक वैम्पायर कबीले से जंग। पैरेश रावल पिता की भूमिका में भावुक मोड़ लाते हैं, जबकि फिल्म का सेकंड हाफ ट्विस्ट्स से भरा रोमांचक सफर है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसे ‘टेरिफिक’ कहा, जहां आयुष्मान ने डर और फन के बीच बैलेंस बरता, रश्मिका ‘रिवीलेशन’ साबित हुईं, और नवाजुद्दीन ‘अनप्रेडिक्टेबल’। बॉलीवुड हंगामा ने 4/5 रेटिंग दी, इसे ‘वेल-पैक्ड एंटरटेनर’ बताते हुए कहा कि यह हॉरर-कॉमेडी को नया ट्विस्ट देती है।

फर्स्ट डे फर्स्ट शो: एक्स पर उमड़ी तारीफों की बाढ़, लेकिन कुछ ने उठाए सवाल

रिलीज के साथ ही एक्स (पूर्व ट्विटर) पर रिव्यूज की बौछार लग गई। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने इसे ‘फुल ऑन एंटरटेनर’ और ‘परफेक्ट दिवाली वॉच’ कहा। एक यूजर ने लिखा, “थामा हॉरर, ह्यूमर और हार्ट का बैलेंस्ड ब्लेंड है। सेकंड हाफ के ट्विस्ट्स सीट से बांध लेते हैं। आयुष्मान, रश्मिका और नवाजुद्दीन की परफॉर्मेंस कमाल!” एक अन्य ने 4.5/5 देते हुए कहा, “टोटल एंटरटेनर, ह्यूमर-हॉरर और देसी फोकलोर का मिक्स। आयुष्मान कॉमेडी-सेयर्स बैलेंस करते हैं, नवाजुद्दीन अनप्रेडिक्टेबल, पैरेश रावल का टाइमिंग लाइट टच देता है।” रश्मिका की ‘नैचुरल एंड हार्टफेल्ट परफॉर्मेंस’ की खासी तारीफ हुई, जहां एक फैन ने कहा, “रश्मिका फिल्म की सोल है, यह उनके करियर का सबसे चैलेंजिंग रोल है।”

वरुण धवन का ‘भेड़िया’ कैमियो तो सरप्राइज पैकेज साबित हुआ। एक यूजर ने लिखा, “भेड़िया vs बीटाल सीन 2025 का पीक सिनेमा! वीएफएक्स आउटस्टैंडिंग, थिएटर में तालियां गूंजीं।” एक अन्य ने कहा, “वरुण का रौद्र अवतार वाह! स्ट्री 2 से थामा तक उनका प्रेजेंटेशन इवॉल्व्ड हो गया।” निर्देशन, बीजीएम और वीएफएक्स की भी सराहना हुई, जहां एक रिव्यू में कहा गया, “इंडियन फोकलोर ब्यूटीफुली एक्सप्लोर्ड, विजुअल्स पॉप ऑफ!”

हालांकि, कुछ रिव्यूज में मिक्स्ड रिएक्शन आए। एक यूजर ने 3/5 देते हुए कहा, “फर्स्ट हाफ स्लो, क्लाइमैक्स मसी, कॉमेडी हिट-मिस। लेकिन आयुष्मान का इमोशनल परफॉर्मेंस और रश्मिका का रोल अंडरडेवलप्ड लेकिन सॉलिड।” एक अन्य ने इसे ‘बिलो एवरेज’ कहा, “स्क्रीनप्ले वीक, डल पोर्टियंस, नवाजुद्दीन का ओवरएक्टिंग। लेकिन यूनिवर्स कनेक्ट अच्छा।” कुल मिलाकर, 3.5-4/5 रेटिंग्स हावी हैं, जहां फैंस ने इसे ‘फैमिली एंटरटेनर’ और ‘MHCU का बेस्ट सिनेमैटिक यूनिवर्स’ बताया।

बॉक्स ऑफिस पर दिवाली धमाल की उम्मीद

ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ‘थामा’ का फर्स्ट डे कलेक्शन 18-20 करोड़ रहने का अनुमान है, जो दिवाली बूस्ट से 30 करोड़ तक जा सकता है। यह फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से क्लैश में है, लेकिन MHCU का मजबूत फैनबेस इसे हिट बनाने को तैयार है। पोस्ट-क्रेडिट सीन में ‘शक्ति शालिनी’ का टीजर भी फैंस को एक्साइटेड कर रहा है।

‘थामा’ न केवल मनोरंजन देती है, बल्कि इंडियन फोकलोर को नए अंदाज में पेश करती है। अगर आप हॉरर-कॉमेडी के शौकीन हैं, तो थिएटर में जरूर देखें- रोशनी का त्योहार और भी चमक उठेगा!

LIVE TV