मोदी पर ‘आप’ का तंज, उपवास नहीं पीएम को है इसकी जरूरत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ कई भाजपा नेताओं ने विपक्षियों द्वारा संसद में खलल को लेकर एक दिन का उपवास रखा। भाजपा के उपवास पर तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया।

कठुआ गैंगरेप से आहत मेनका गांधी, अब रेप के आरोपियों को दिलाएंगी फांसी!

नरेंद्र मोदी

सिंह ने कहा पीएम मोदी को उपवास के बजाय वनवास की जरूरत है। इसके साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के पुराने भाषण की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की। वीडियो में पीएम बिना किसी पार्टी का नाम लिए उपवास रखने वालों पर तंज कसते हुए नज़र आ रहे हैं।

खबरों के मुताबिक़ आप नेता ने पीएम को रिटायरमेंट लेने की हिदायत दी है। संजय सिंह ने भाजपा के उपवास को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एक ट्वीट किया।

आसिफा के बलात्कारियों के पक्ष में उतरे BJP के मंत्री, परिवार ने छोड़ा गांव!

उन्होंने लिखा, “मोदी जी को उपवास नहीं, वनवास की जरूरत है।” आप नेता ने इसी के साथ पीएम के भाषण की एक क्लिपिंग भी पोस्ट की।

यह क्लिप ‘आप का मेहता’ नाम के हैंडल से ट्वीट किया गया था। लिखा गया कि एक तरफ पीएम उपवास और धरना देने वालों की चुटकी लेते हैं। दूसरी ओर वह खुद भी सांकेतिक उपवास पर बैठते हैं।

पीएम बिना नाम लिए इस वीडियो में कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे। बोले, “कुछ लोगों की कुछ कामों में मास्टरी होती है। ऐसे में जिसकी, जिसमें मास्टरी हो उन्हें वही काम दिया जाना चाहिए। इसलिए जिन्हें फुटपाथ पर बैठकर रास्ते रोकने, धरने करने की मास्टरी है, आए दिन आंदोलन की मास्टरी है। उन्हें वही काम दीजिए। हमारी मास्टरी अच्छी सरकार चलाने में है, हमें वह काम दीजिए।”

बता दें कि गुरुवार (12 अप्रैल) को भाजपा ने बड़े स्तर पर उपवास रखा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री, सांसद, पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा था।

संसद की कार्रवाई न चलने देने को लेकर भाजपा की ओर से यह उपवास रखा गया था। भाजपा का आरोप था कि विपक्ष की वजह से सदन में कार्यवाही ठप हो गई थी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV