गाजीपुर में अज्ञात कार की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत, इतने घायल, पुलिस ने कहा ये
गाजीपुर में आजमगढ़-बिहारीपुर डगेरा मार्ग के पास रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का फिलहाल इलाज चल रहा है और उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। इनमें से एक की उम्र 15 साल थी जबकि दूसरे की 18 साल। दोनों आजमगढ़ के रहने वाले थे और वाराणसी के कैथी जा रहे थे। एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है और उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
वाराणसी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी सिंह ने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं । घटना के बाद मौके से फरार हुए वाहन और चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।