विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्रंप की बेटी इवांका ने की मुलाकात, बताया- करिश्माई

सुषमा स्वराजनई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने के बाद इवांका ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट की इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘हमने महिलाओं की आंत्रप्रेन्योरशिप पर काफी बातें की’। इवांका ने सुषमा स्वराज को करिश्माई विदेश मंत्री बताया और लिखा उनसे मिलना मेरे लिए सम्मान की बात।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप यूएन जनरल असेंबली के सेशन के दौरान भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलीं। इस दौरान इवांका और सुषमा स्वराज ने दोनों देशों में महिलाओं के लिए आंत्रप्रेन्योरशिप और वर्कफोर्स डेवलपमेंट पर बात की।

इवांका ही अमेरिकी डेलिगेशन का करेंगी नेतृत्व

नवंबर में होने वाले ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिटमें इवांका ही अमेरिकी डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगी। नवंबर 28 से 30 तक होने वाले ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट को भारत और अमेरिका मिलकर आयोजित कर रहे हैं।

इसका आयोजन हैदराबाद में होगा। यह समिट सालाना तौर पर होती हैं, जिसमें दुनिया भर के इंटरप्रन्यॉर, निवेशक और बिजनेस लीडर हिस्सा लेने आते हैं।

यूएन असेंबली में 23 सितंबर को अपने भाषण के अगले दिन विदेश मंत्री सुषमा स्वरा ज भारत पहुंचेंगीं। बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वरा ज संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क गई हैं।

फर्जी बाबाओं की सूची बनाने वाले अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता चलती ट्रेन से लापता

वनडे लीग खत्म कर देगी 5 मैचों की सीरीज : सदरलैंड

LIVE TV