वनडे लीग खत्म कर देगी 5 मैचों की सीरीज : सदरलैंड

वनडेसिडनी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित वनडे लीग भविष्य में दो देशों के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज को खत्म कर देगी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सदरलैंड के हवाले से कहा, “मुझे नहीं लगता कि आप भविष्य में दो देशों को तीन वनडे मैचों की सीरीज से ज्यादा मैचों की सीरीज खेलते देखें।

वह इसकी जगह टी-20 मैच भी खेल सकते हैं। लेकिन अगर आईसीसी की टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे लीग का प्रस्ताव अगर मंजूर हो जाता है तो आप भविष्य में पांच वनडे मैचों की सीरीज न देख पाएं।” उन्होंने कहा, “वनडे क्रिकेट को लेकर योजना ये है कि हर टीम अपने घर में छह मैच खेलेगी और घर से बाहर भी छह मैच खेलेगी।”

प्रस्तावित वनडे लीग चार साल में होने वाले विश्व कप के बीच में होगी, जो दो साल तक चलेगी और कुल 13 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। तीन मैचों की सीरीज से टीम अंक लेंगी और शीर्ष टीम प्ले ऑफ में खेलेगी, जिनमें से चैम्पियन वनडे टीम का निर्णय होगा।

वर्ष 2020 में इसे कराने का प्रस्ताव है। साथ ही यह लीग विश्व कप के क्वीलिफेकशन टूर्नामेंट भी बन सकती है। हालांकि इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मान्यता मिलना जरूरी है। अगर इस लीग को मान्यता मिल जाती है, तो यह भी संभव है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज पांच वनडे मैचों की आखिरी सीरीज हो। वहीं प्रस्तावित टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष नौ टीमें हिस्सा ले सकती हैं, जिनके बीच तीन सीरीज खेली जाएंगी।

युवती की हत्या कर जंगल में फेंका निर्वस्त्र शव, सिक्के से ‘उलझा’ केस

एसएसबी में 154 असिस्‍टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती शुरू, आप भी करें आवेदन2017/09/19 आईबीपीएस क्लर्क 2

LIVE TV