50,000 रुपये में बिक रही ‘देसी खटिया’, झमक कर खरीद रहे शौकीन
केनबरा। भारत के कारीगरों ने जब खटिया बनाई होगी तो उन्होंने कतई नहीं सोचा होगा कि एक दिन ये विदेश में धूम मचाएगी और सोशल मीडिया में ट्रेंड करेगी।
जी हां, ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर एक भारतीय चारपाई की फोटो शेयर हो रही है और लोग भारत की इस चारपाई को खरीदने के लिए हजारों रूपये तक दे रहे हैं।
देसी खटिया का छाया जादू
चारपाई के इस विज्ञापन में अंग्रेजी में खूबसूरत टैग लाइन लिखी है। इसमें लिखा है कि ‘Traditional Indian Day Bed – Charpoy’, जिसे एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने तैयार किया है।
गजब: गाजर समझ कर 2 करोड़ की कार चबा गया गधा
सबसे खास बात यह है कि इस चारपाई की कीमत 990 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है, यानि करीब 50,000 भारतीय रुपये रखी गई है। सिडनी के रहने वाले डेनीयल ब्लूर ने इस चारपाई को बनाकर तैयार किया है।
ये हैं अजीबोगरीब नाम वाले रेलवे स्टेशन, जहां भैंस से ऊंचा है काला बकरा
डेनीयल के अनुसार 2010 में पहली बार जब वो भारत आए तो चारपाई को देखा। तब डेनीयल को इसे बना कर अपने देश में बेचने का आइडिया आया। डेनीयल ने अपनी चारपाई का नाम डेबेड्स (Daybeds) रखा है। बस फिर क्या था उनका यह आइडिया बिजनेस में बदल गया।
डेनीयल बताते है कि इसकी लकड़ी और रस्सी बहुत महंगी है और इसको शेप में लाने के लिए बहुत टाइम लगा है। इस कारण इसकी कीमत 990 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी करीब 50,000 भारतीय रुपये रखी गई है।