गजब: गाजर समझ कर 2 करोड़ की कार चबा गया गधा
नई दिल्ली। अक्सर लोगों को जानवर पालने का काफी शौक होता है। लेकिन सोचिए यदि आपका प्रिय पालतू जानवर आपकी जिंदगी में ग्रहण बन जाए तो फिर आप क्या करेंगे।
ऐसा ही कुछ जर्मन के एक व्यक्ति के साथ हुआ। इस व्यक्ति ने बड़े प्यार और दुलार के साथ एक गधा पाला था। लेकिन उस गधे को पालना उसके लिए काफी मंहगा पड़ गया।
आराम से करिए शादी, अब घर बैठे मिलेगा प्रमाण पत्र
दरअसल एक शख्स ने अपनी ऑरेन्ज कलर की मैकलारेन 650S स्पाइडर सुपर कार जर्मनी के एक छोटे से पार्क में खड़ी कर दी थी, जिसे गधे ने चबा डाला। बाद में रिपोर्ट हुई जिस पर कोर्ट का फैसला आया है।
बिहार में बाल विवाह व दहेज के खिलाफ शुरू हुआ अभियान
इस मामले में जर्मनी कोर्ट नें गधे के मालिक को कार की भरपाई के लिए सुपरकार के मालिक को 4 लाख 37 हजार रुपए देने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि पार्किंग स्थल के पास फाइटस नाम का एक पालतू गधा घास चरते हुए पहुंच गया। गधा इतना भूखा था कि वह मैकलारेन कार जोकि नारंगी कलर की थी उसे गाजर समझ कर खाने लगा। 650S स्पाइडर सुपर कार की कीमत लगभग 2 करोड़ 38 लाख रुपये से ज्यादा की है।