नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके के एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।

police

पुलिस की गिरफ्त में गैंगरेप के दोनों आरोपी हैं जाहिद और मोहन पाल नाम के इन दोनों आरोपियों ने एक अन्य अपने नाबालिग साथी के साथ में अपने ही सहपाठी छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस की मानें तो 29 अगस्त की दोपहर करीब 1:00 बजे जब छात्रा अपने घर से साइकिल से अपने डॉक्यूमेंट की फोटो स्टेट करा कर वापस अपने घर आ रही थी,  तभी छात्रा के दोस्त मोहन पाल ने उसे अपने साथ ले गया। जहां पीछे से उसने अपने अन्य दो दोस्तों को भी बुला लिया। जिनमें एक नाबालिक है और तीनों ने इस छात्रा के साथ गैंग रेप किया। जिसके बाद छात्रा की हालत खराब हो गई और यह छात्रा को छोड़कर फरार हो गए। छात्रा ने अपने परिजनों के साथ मुरादनगर थाने पहुंची और इन तीनों को नामजद मुकदमा लिखवाया। पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े: पति-पत्नी के रिश्तों पर तेज़ाब की छींटे, ज़िन्दगी की जंग में जूझ रही पीड़ित महिला

गैंगरेप की घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। आरोपी छात्र घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। साथ ही इस घटना ने एक बार फिर यह बात साबित कर दी की जान पहचान के लोग ही इस तरह की हरकत करते हैं जिसकी वजह से महिलाओं की पूरी जिंदगी ताबह हो जाती है।

LIVE TV