
नई दिल्ली| देश में निर्भया जैसे कांड दोबारा न हों इसके लिए हैदराबाद के एक 17 वर्षीय लड़के ने अनोखा अविष्कार किया है. सिद्धार्थ मंडल नाम के इस लड़के ने एक ऐसा अनोखा फुटवियर बनाया है जो महिलाओं को रेप या अन्य किसी प्रकार की हिंसा से बचाने में मदद करेगा.
अनोखा फुटवियर रोकेगा रेप
‘ElectroShoe’ नाम के इस फुटवियर की खासियत यह है कि इसे पहनने के बाद लड़की को छूने वाले को करंट लगेगा. फुटवियर में ऐसा सेंसर भी लगा है जो घटना का अंदेशा होते ही पुलिस और लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी देगा.
यह भी पढ़ें : मजाक उड़ाने के लिए दी जाती थी रूह कंपाने वाली खौफनाक सजा
इसे बनाने वाले सिद्धार्थ मंडल कहते है कि जब दिल्ली में निर्भया कांड हुआ तब मैं तकरीबन 12 साल का था. मेरी मां निर्भया को न्याय दिलाने के लिए आयोजित होने वाले मार्च में हिस्सा लेती थीं. मां के साथ मैं भी वहां जाता था. इस घटना ने मुझे अंदर तक हिला दिया. और मैंने ठान लिया कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए कुछ जरूर करूंगा. इसकी मदद से लड़कियां उन जगहों पर भी सुरक्षित महसूस करेंगी जहां पुलिस मौजूद नहीं होती.
यह भी पढ़ें : दीवानों को तोहफा, वैज्ञानिकों ने लैब में बनाया ‘लव हार्मोन’
सिद्धार्थ ने बताया कि यह फुटवियर दिखने में आम फुटवियर की तरह है. लेकिन इसकी खूबियां गजब हैं. इस फुटवियर को चार्ज करने के लिए बिजली और बैटरी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. यह लड़की के चलने से ही चार्ज हो जाएगा. इसे पहनने के बाद लड़की को छूने वाले को 0.1amp करंट का झटका लगेगा. यह पुलिस और लड़की के परिजनों को सटीक लोकेशन की भी जानकारी देगा.
बता दें कि, सिद्धार्थ के इस प्रयास की तेलंगाना के शिक्षा मंत्री और उप-मुख्यमंत्री कदियम श्रीहरी भी प्रशंसा कर चुके हैं. उन्होंने सिद्धार्थ के नाम लेटर ऑफ एप्रिसिएशन भी जारी किया है.