महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलती यह रिपोर्ट, दबंगों के आगे बेबस पुलिस प्रशासन

रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी

एटा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितने ही दावे क्यों न कर लें। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सूबे में महिलाओं की सुरक्षा पर चलायी जा रही दर्जनों योजनायें फेल साबित होती नजर आ रही हैं।

दलित

क्योंकि महिलाओं के साथ घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार और छेड़छाड़ जैसी गंभीर घटनाएं हो रही हैं।

ताजा मामला एटा में देखने को मिला है। जहाँ एक दलित युवती के घर दबंगो ने घुसकर मारपीट छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं जब पीड़िता अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची, तो थाना प्रभारी ने उसे जाति सूचक गालियां देकर भगा दिया।

ये हम नहीं कह रहे हैं, ये तो खुद पीड़िता अपना दर्द बयां कर रही है। वहीँ जब हमने पुलिस अधिकारियों से पूछा तो, पूरे मामले पर अधिकारी बोलने से कतराते नजर आए।

पूरा मामला थाना जैथरा क्षेत्र के शास्त्री नगर का है। जहाँ पिंकी नामक दलित युवती ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि पीड़िता ग्वालियर से जीएनएम का कोर्स कर रही है। और पीड़िता के गाँव के ही रहने वाले दो दबंग अमरीश यादव, राम नरेश यादव उससे आये दिन छेड़छाड़ करते हैं। लेकिन दबंग शोहदे जैसे उनको किसी का कोई ख़ौफ़ ही नहीं है।

यह भी पढ़ें:- एसएसपी का अभियान हुआ फेल, ‘मन चाहे जैसे आओ तेल ले जाओ’ का सिलसिला शुरू

पीड़िता के मुताबिक, जब में घर में अकेली थी। तभी ये दोनों युवक मेरे घर में घुस आये और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब मैंने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो दबंगो ने मेरे साथ लाठी-डंडो से मारपीट शुरू कर दी, जिससे मुझे गंभीर छोटे आयीं।

वहीँ पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जब अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची, तो पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी गयी और जैथरा थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने दलित महिला से गन्दी गन्दी गालीयाँ और जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए थाने से भगा दिया।

यह भी पढ़ें:- रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर परिवहन विभाग ने कसी कमर, अधिकारियों का बढ़ा काम

इस लिए हमें एसएसपी के पास अपनी शिकायत लेकर आना पड़ा है। अब देखना होगा कि एसएसपी से शिकायत करने बाद भी पीड़िता के गुनाहगारों पर कोई कार्यवाही होती है या नहीं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV