एसएसपी का अभियान हुआ फेल, ‘मन चाहे जैसे आओ तेल ले जाओ’ का सिलसिला शुरू

रिपोर्ट- अभिषेक यादव

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का अब पेट्रोल पंप संचालक और पेट्रोल पंपों पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

petrol pump

कुछ एक आध पेट्रोल पंपों को छोड़ अन्य सभी पर बिना हेलमेट के आये वाहन चालकों को धड़ल्ले से पेट्रोल दिया जा रहा है एसएसपी के द्वारा पेट्रोल पंपों पर लागू कराए गए नो हेलमेट नो पेट्रोल की जब लाइव टुडे ने पड़ताल की तो अधिकतर पेट्रोल पंपों पर पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं मिले। जिससे पेट्रोल पंप संचालक धड़ल्ले के साथ बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देते नजर आए।

यह भी पढ़े: नमाज के बाद आजम खान ने साधा भाजपा पर निशाना, अटल बिहारी वाजपेयी को बताया महान

वहीं जब बिना हेलमेट के वाहन चालकों को पेट्रोल दे रहे कर्मचारियों से लाइव टुडे ने बात की तो उनका जवाब रहा कि बिना पुलिस के पेट्रोल लेने आए ग्राहकों से झगड़ा कौन करें कर्मचारियों का कहना था कि अगर पुलिस तैनात रहे तो लोग डरते भी हैं पुलिस के ना होने से पेट्रोल लेने आये लोग हम से झगड़े पर आमदा हो जाते हैं और हमें मजबूर होकर पेट्रोल देना पड़ता है।

LIVE TV