रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर परिवहन विभाग ने कसी कमर, अधिकारियों का बढ़ा काम

रिपोर्ट- अर्जुन वार्ष्णेय

अलीगढ़। रक्षाबंधन के त्यौहार को सही तरीके से मनाने के लिए परिवहन निगम ने कमर कस ली है हालांकि पूर्व की भांति इस दौरान प्रदेश सरकार महिलाओं को मुफ्त में सफर की घोषणा कर चुकी है लेकिन निगम के अधिकारियों पर अभी तक कोई इसका आदेश नहीं आया है बावजूद निगम के अधिकारियों ने यात्रा को शुभम यात्रा कराने की पूरी तैयारी कर ली है। बसों के संचालन के लिए करीब 1 दर्जन से अधिक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

bus

26 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा अगर बात करे पूर्व के आंकड़ों की तो अलीगढ़ में दिल्ली से आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है यही कारण है कि परिवहन निगम का ध्यान दिल्ली रूट पर अधिक रहता है इसी मार्क पर अधिक बसों का संचालन किया जाता है साथ ही अन्य मार्गों पर चलने वाली बसों के चक्कर बढ़ा दिए जाते हैं।

यह भी पढ़े: नमाज के बाद आजम खान ने साधा भाजपा पर निशाना, अटल बिहारी वाजपेयी को बताया महान

क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल त्रिपाठी ने बताया कि रीजन के सातों क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र जारी कर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए इसके साथ ही मसूदाबाद बस स्टैंड को कंट्रोल रूम बनाया गया है ताकि सभी सेवा को आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए टीम तथा पॉट्स तैयार रखने ले लिए पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही सभी क्षेत्र प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि टिकट मशीन में क्षेत्र के समस्त मार्गों को फीड करा लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर बस को किसी भी रुट पर भेजा जा सके।

LIVE TV