पीलीभीत में भयानक सड़क हादसा: कार चार बार पलटी, 100 मीटर घिसटने के बाद रेलिंग से टकराई; एक की मौत, छह घायल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में देर रात एक भयावह सड़क दुर्घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर कोतवाली थाना क्षेत्र के जियोरहा कल्याणपुर गांव के बीच एक कार बेकाबू होकर तीन-चार बार पलट गई और करीब 100 मीटर तक सड़क पर घिसटती हुई किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई।

इस हादसे में मोहल्ला छोटा खुदागंज निवासी प्रेम कुमार (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार के तीन टायर फटने के कारण यह भयानक हादसा हुआ।

हादसा बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे के बाद हुआ। प्रेम कुमार भाई दूज के अवसर पर अपनी पत्नी प्रीति और दो वर्षीय बच्ची के साथ ससुराल बरखेड़ा थाना क्षेत्र के आमडार गांव पहुंचे थे। परिजनों ने देर रात नानकमत्ता घूमने का प्लान बनाया और कार से रवाना हुए। कार में प्रेम कुमार के अलावा मोहनस्वरूप, सुरेश कुमार, सूरज, जितेंद्र, सोमपाल और दयाशंकर सहित परिवार व रिश्तेदारी के छह अन्य सदस्य सवार थे, सभी आमडार गांव के निवासी। तेज रफ्तार के कारण मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और पलटते हुए रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घायलों को तुरंत सीएचसी बरखेड़ा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी मोहनस्वरूप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान और थानाप्रभारी परमेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस का कहना है कि टायर फटने और तेज गति के कारण हादसा हुआ, और आगे की जांच जारी है। यह घटना सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है, खासकर रात के समय यात्रा के दौरान।

LIVE TV