नहीं सुना होगा एल्कोहल का ऐसा इस्तेमाल, अब तक प्यार से चूस रहीं थी खून
बच्चों के सिर में ज्यादातर जूं होने की समस्या आम होती है। बच्चें बाहर, स्कूल में दूसरों बच्चों के साथ खेलते हैं साथ प्रदूषण के कारण भी बच्चों के सिर में जूं होने की समस्या आम है। जूं एक तरह की जीव है जो सिर की त्वचा पर रहती है और शरीर का खून पीकर ज़िंदा रहती है। अगर उनको सिर से ना निकाला जाए तो यह बढ़ती ही जाती है। जिसवजह से शरीर में और भी कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। कई घर के प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से जूं की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। जूं को दूर करने के लिए लोग कई घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें एल्कोहल बी एक है।
एल्कोहल से मसाज करें
सप्ताह में एक बार अपने सिर की एल्कोहल से मसाज करें। एल्कोहल को स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसे कुछ समय के लिए लगा रहने दें। उसके बाद स्कैल्प में थोड़ा सा कंडीशनर लगाएं। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें: बाल झड़ने की समस्या से निदान के लिए यह हैं उपाय
एल्कोहल और टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में इनसेक्टीसाइडल गुण होते हैं जो जूं को खत्म करने में मदद करते हैं। साथ ही स्कैल्प पर होने वाली जलन को दूर करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 118 मिली में 20 बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इस स्प्रे को बालों पर स्प्रे करके 1 घंटे तक लगे रहने दें। उसके बाद बाल धो लें। जब आप गीले हो तो जूं निकालने वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
एल्कोहल और विनेगर
सिरके में एसिटिक एसिड पाया जाता है। जो जूं को खत्म करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सिरके में एल्कोहल की बराबर मात्रा डालें। अब इसे बालों पर और स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद बालों को शॉवर कैप से ढक लें। रात भर कवर रहने के बाद सुबह जूं निकालने वाली कंघी से जूं को निकाल दें और सिर को पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: रोज़ होता है पैर में दर्द तो अपनाएं यह अचूक दवा
लैवेंडर ऑयल और एल्कोहल
इसका इस्तेमाल आप सीधे अपने बालों पर नहीं कर सकते हैं। इसको स्प्रे के रूप में अपने बालों पर लगाएं। ऐसा करने के लिए एल्कोहल में कुछ बूंदे लैवेंडर ऑयल की मिलाकर रखें। इसे बालों के स्कैल्प पर स्प्रे करें और गीले बालों पर ही कंघी से जूं को साफ कर दें। इसके बाल शैंपू की मदद से बाल को धो लें।