पाकिस्तान: हिन्दू मंदिर में लूटपाट, लुटेरों ने लूटे गहने व नगद

पाकिस्तान (Pakistan) के कोटरी (Kotri) शहर स्थित हिन्दू मंदिर (Hindu Mandir) से लुटेरों ने गहने और नगद लूट लिए। लुटेरों ने बुधवार को मंदिर से तीन चांदी के हार और मंदिर की दानपेटी से 25 हजार रुपए नगद साफ़ कर दिए। इसके बाद मंदिर की देख भल करने वाले भगवानदास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सेक्शन 457, 380, 295 और 297 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पाकिस्तान में छपे डॉन न्यूज अखबार के अनुसार, लुटेरे ताला तोड़कर देवी मां मंदिर में घुसे और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने भगवान की मूर्तियों के गले में पहनाए गए चांदी के तीन हार और दान पेटी से करीब 25 हजार रुपए नगद चुरा लिए। मंदिर के केयरटेकर भगवानदास ने बताया कि चांदी के तीनों हारों का वजन 10 तोला था। जमशोरो SSP जावेद बलोच ने इस घटना के बारे में जाकारी देते हुए बताया कि मंदिर प्रबंधन को पास के रहवासी इलाके में रहने वाले कुछ लोगो पर शक है। उन्होंने इस बात से इनकार किया मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा को या मंदिर को किसी तरह का कोई नुक्सान पहुँचाया गया है।

हालांकि सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज्ञानचंद ईरानी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए SSP को मामला दर्ज करके चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है।उनका कहना है कि दीवाली का त्योहार करीब है। ऐसे समय में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने SSP को यह आदेश भी दिया कि मंदिरों के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ा दी जाए ताकि ऐसी वारदातों को पहले ही रोका जा सके।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV