
रिपोर्ट- उमा मिश्रा
मऊ। जिले के नगर पालिका क्षेत्र के सभागार में विश्व मच्छर दिवस पर पाठशाला का आयोजन किया गया। इस पाठशाला में पालिका अध्यक्ष, ईओं और चिकित्सक द्वारा सभासदों को जागरुकता का पाठ पढाया गया। साथ ही नगर वासियों को मलेरिया और डेंगूं बीमारी से बचाव के लिए जागरुक करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
नगर पालिका अध्यक्ष तैय्यब ने विश्व मच्छर दिवस पर आय़ोजित जागरुकता पाठशाला के दौरान कहा कि भारत स्वच्छता अभियान के तहत नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखना हम सभी की प्रथम जिम्मेदारी हैं। इसके साथ ही नगर वासी स्वस्थ्य रहे इसकों भी प्राथमिकता देना हमारा पहला कर्तव्य हैं। इसलिए हम लोंग डेंगू और मलेरिया के प्रति नगर वासियों को जागरुक करेंगे। ताकि वह स्वस्थ्य मच्छर जनित बीमारी से बच सके।
चिकित्सक संजय सिहं ने कहा कि मच्छर जनित बीमारीयों से बचाव के लिए हम लोगों को अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके लिए सभी को घरों का पानी एक स्थान पर संग्रह कर उसमें पेट्रोल डालना चाहिए। घर में लगाये गये पौंधे में पानी डालना चाहिए। पानी के टैंक को ढक कर और साफ सुथरा रखना चाहिए। जिस वस्तु में पानी जमा हो उसे घर के पास नही रखना चाहिए। पक्षियों के लिए ऱखे पानी को हमेशा बदलतें रहना चाहिए। कूलर के पानी को बदलते रहना चाहिए और एसी से निकलने वाले पानी को जमा नही होने देना चाहिए। पूरी अस्तीन के कपङे पहनना चाहिए।
यह भी पढ़े: भोले शंकर को खुश करने के लिए काशी विश्वनाथ में उमड़ा भक्तों का सैलाब
मच्छर प्रत्यरोपण और मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। इन सारे उपायों से हम मच्छर जनित बीमारीयों से बच सकते हैं और अपने परिवार को भी बचा सकते हैं। इसके बाद सभासदों ने भी सभी नगर वासियों को जागरुक करने का जिम्मा उठाया हैं।