भोले शंकर को खुश करने के लिए काशी विश्वनाथ में उमड़ा भक्तों का सैलाब

रिपोर्ट- अमित सिंह

वाराणसी। सावन के अंतिम  सोमवार को बाबा के  प्रिय नगरी काशी में  बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा हैं। काशी विश्वनाथ के दर्शन को कावाड़िए रात से ही लाइन में लगे हुए है। सभी की बस यही मनोकामना हैं की बाबा को गंगा जल चढ़ाएं।

बाबा भोलेनाथ

सावन के अंतिम सोमवार को लाखों की संख्या में काशी में कवारिये  दर्शन करने पहुचे हैं हाथो में जल व् जुबान पर बम बोला का नारा से पूरी काशी शिवमय हो गयी हैं सभी अपनी मनोरथ पूर्ण करने व् अपनी हाजिरी लगाने बाबा के दरबार में आ गये हैं आज  के दिन बाबा के दर्सन से लोगो की हर मनोकामना पूरी होती है।

आज सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से यहां पर लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम देर रात से ही बाबा के दर्शन के लिए लाइन में लगा हुआ  है। सावन के अंतिम सोमवार की ऐसी मान्यता है की आज के दिन काशी में निवास करने वाले बाबा विश्वनाथ को जल चढाने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है| जिसके चलते आज लाखो की संख्या में भक्तों ने काशी पहुंच कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये|

यह भी पढ़े: रामगंगा में मिली सिर कटी लाश, बच्चो की सूचना पर पुलिस को मिली जानकारी

वाराणसी में सावन का अपना अलग ही महत्व है। और जब दिन हो सावन के अंतिम सोमवार का तो हर कोई बाबा के दर्शन करना चाहता है इसी लिए वाराणसी में कल शाम से ही कावड़ियों की भीड़ देखने को मिल रही है। हर तरफ केवल शिव नाम की धुन ही सुनाई दे रही है| भक्तो के भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये है चप्पे-चप्पे पर फोर्स लगी हुई है सिविल पुलिस के साथ रैपीडेक्स फोर्स, पीएसी कमांडो के जवानों को तैनात किया गया है ताकि भक्तों को कोई दिक्कत या कोई अप्रिये घटना न हो।

LIVE TV