प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी,जैसे ही लोगों ने देखा, उसके बाद जबरदस्ती …
छठ पर्व के दिन बिहार से ऐसी खबर सामने आयी है जिसे जानकर सब हैरान हैं। बिहार के सीतामढ़ी में छठ घाट पर पकड़ौआ शादी का मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका से मिलने उसके घर गए प्रेमी की लोगों ने पकड़कर छठ घाट पर ही शादी करा दी।
बिहार में एक बार फिर एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। यहां छठ घाट पर प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की लोगों ने उसे उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ लिया और फिर दोनों की छठ घाट पर ही शादी करा दी.पकड़ौआ विवाह का यह मामला सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकर गांव का है. जहां महापर्व छठ पूजा के दौरान एक युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने जबरन उसकी शादी करा दी।
इस अनोखी शादी के बारे में बताया जा रहा है कि जब लड़की के सभी सदस्य छठ घाट पर अर्घ्य देने के लिए गये हुए थे तभी लड़की ने अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया फिर दोनों को छठ घाट पर ले जाया गया जहां लड़की के परिजनों की उपस्थिति में दोनों की शादी करवा दी गयी।
परिहार प्रखंड का रहने वाला है लड़का
लड़का बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकर गांव से 25 किलोमीटर दूर परिहार प्रखंड का रहने वाला है. उसे उसकी प्रेमिका ने घर पर तब मिलने बुलाया था जब वह घर पर अकेली थी. परिवार के सभी सदस्य छठ घाट पर गए हुए थे। गांव वालों ने देखा कि सब कोई घाट पर गया है और लड़की घर में अकेली है और उससे मिलने एक लड़का पहुंचता है. गांव वाले यह सब देख रहे थे और इसके बाद दोनों को घर से रंगे हाथों पकड़ा फिर दोनों की छठ घाट पर ही शादी करा दी .
Viral Video: जब मस्जिद निर्माण के नाम पर फर्जी चंदा मांगने वाले को लोगों ने पकड़ा, करवाया ये काम
67 सालों से नहीं नहाया था ये आदमी, नहाते ही हो गई मौत
गधों के मेले में पहुंचे ‘शाहरुख’, ‘सलमान’ और ‘ऋतिक’, काफी रोचक है कहानी