चूरन वाले 200 के नकली नोट से दिया किराया, खाया पिया और रामलीला देखने कानपुर से उन्नाव पहुंचे 3 तीन बच्चों की अजब कहानी
विगत दिनों कानपुर में जूही इलाके से लापता हुए तीनों बच्चों को पुलिस ने सही सलामत ढूंढ लिया है। गायब हुए ये तीनों बच्चे पुलिस को उन्नाव में मिले। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे लोग रामलीला देखन के लिए यहां पहुंच गए थे। पुलिस ने जब पूछा कि इतनी दूर कैसे पहुंचे तो बच्चों ने बताया कि चूरन के पैकेट में उन्हें 200 के नकली नोट मिले थे। जोकि देखने में बिल्कुल असली लग रहे थे। उन्होंने फिर एक टेंपो वाले को 200 रुपये का नोट दिया। फिर उसी टेंपो में बैठकर उन्नाव में उतर गए.
आगे बच्चों ने बताया कि टेंपो वाले ने असली नोट समझकर नकली नोट रख लिए और उन्हें उन्नाव में उतार दिया. यही नहीं, उन लोगों ने इसी तरह नकली नोटों से उन्नाव में उतार दिया। यही नहीं, उन लोगों ने इसी तरह नकली नोटों से उन्नाव में भी खाने-पीने का सामान खरीदा और किसी को भी पता तक नहीं चल पाया कि ये जाली नोट हैं।
क्या है पूरा मामला?
बता दें, कानपुर के जूही इलाके से तीन बच्चे रविवार की शाम 4 बचे अचानक गायब हो गए थे. लापता बच्चों के नाम 12 साल की ईशा, 10 साल का रेहान और 8 साल का आयुष्मान बताए गए. ईशा और आयुष्मान दोनों भाई बहन हैं. परिजनों ने बच्चों को पहले आस-पास के इलाकों में ढूंढा. लेकिन वे कहीं नहीं मिले. फिर पुलिस को सूचना दी गई. एक साथ तीन बच्चे गायब होने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी समेत सभी आला अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे।