67 सालों से नहीं नहाया था ये आदमी, नहाते ही हो गई मौत
ईरान के निवासी आमू हाजी (Amou Haji Iran) पूरी दुनिया में सबसे गंदे व्यक्ति (Most dirty man of the world) के रूप में प्रसिद्ध थे। आईआरएनए न्यूज एजेंसी ने मंगलवार यानी आज बताया कि उनकी मौत हो गई। वो 94 साल के थे।
सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग नहाने से बचने का बहाना मारते हैं। छोटे बच्चों से लेकर कई बड़ों को भी नहाना ऊबाऊ काम लगता है और जब ठंड के दिनों में उन्हें ये मौका आसानी से मिल जाता है तो वो नहाना ही स्थगित कर देते हैं। पर कुछ लोग तो सर्दी हो या गर्मी, कभी नहीं नहाते। फिर ऐसे लोगों को अपने शरीर की चिंता भी नहीं होती. ईरान (Iran man died after bathing) का एक शख्स इसी वजह से काफी चर्चा में था क्योंकि वो 1-2 नहीं, पूरे 67 सालों (Man not bathed for 67 years) से नहीं नहाया था. पर जब उसने पहली बार नहाने का मन बनाया तो उसके लिए स्थिति जानलेवा हो गई और अब वो इस दुनिया (World’s dirtiest man) में नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के रहने वाले आमू हाजी (Amou Haji Iran) पूरी दुनिया में सबसे गंदे व्यक्ति (Most dirty man of the world) के तौर पर प्रसिद्ध थे। आईआरएनए न्यूज एजेंसी ने मंगलवार यानी आज बताया कि उनकी मौत हो गई. वो 94 साल के थे. बताया जा रहा वो 67 सालों से स्नान नहीं किए थे। यानी आमू ने आधी सदी से भी ज्यादा वक्त तक अपनी सफाई नहीं की थी.
डर के कारण नहीं नहाता था शख्स
आपको बता दें कि करीब 7 दशक तक ना नहाने के पीछे शख्स का विचित्र खौफ था। उनको पानी से डर लगता था और उन्हें ऐसे मेहसूस होता था कि अगर वो कभी गलती से नहा लिए तो बीमार पड़ जाएंगे. अब समझ आता है कि शायद वो सही सोच रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिणी प्रांत फार्स के डेगाह गांव में उनकी मौत बीते रविवार को हो गई है. मौत का कारण नहाना ही है।
गधों के मेले में पहुंचे ‘शाहरुख’, ‘सलमान’ और ‘ऋतिक’, काफी रोचक है कहानी
फर्रुखाबाद: पति को प्रेमिका के साथ देख आगबबूला हुई पत्नी, पति ने दोनों को पीटा, Video Viral