Viral Video: जब मस्जिद निर्माण के नाम पर फर्जी चंदा मांगने वाले को लोगों ने पकड़ा, करवाया ये काम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक उठक बैठक करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो बनाने वालों में से मस्जिद के नाम पर उसे फर्जी चंदा बटोरने वाला बताया जा रहा है।

यह वीडियो अमेठी का बतया जा रहा है जिसमें एक आदमी कान पकड़कर उठ बैठ रहा है और कह रहा है “आज के बाद कहीं चंदे के लिए नहीं निकलेंगे।”
इस बीच वीडियो बनाने वालों में से कोई व्यक्ति बोलता है की अगर निकलेंगे तो हमें सजा मिलेगी। इसके बाद उठक बैठक करते हुए वह इस वाक्य दोहराता है।

वीडियो बनाने वाला शख्स यह भी कहता है कि “दोस्तों ये आलीशान हैं गिलोई के ये मस्जिद के नाम पे मोहन गंज में मस्जिद बन रही है उसके नाम पे चंदा वसूलते थे। और यहां की मस्जिद से इनका कोई संबंध नहीं है। और ये काम है इनका चंदा करना इनको कभी कोई चंदा मस्जिद के नाम पर नहीं देना ये चोर हैं डकैत हैं ये इसी तरह सभी मस्जिदों का चंदा करते हैं और खा जाते हैं।”

67 सालों से नहीं नहाया था ये आदमी, नहाते ही हो गई मौत

LIVE TV