लाइव टुडे की खबर का असर, जन्मांध दंपत्ति की मदद को आगे आया जिला प्रशासन

अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के विकासखंड हरैया सतघरवा मे एक जन्मांध दंपत्ति बड़े ही गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहा है। जिला प्रशासन से लेकर गांव सभा प्रशासन तक किसी ने इस जन्मांध परिवार का सहयोग करना उचित नहीं समझा। लाइव टुडे की टीम सुदूरवर्ती गांव अमवा में इस जन्मांध परिवार के पास पहुंची और इनकी तमाम समस्याओं को प्रमुखता से प्रसारित कर जिला प्रशासन के सामने रखा।

लाइव टुडे की खबर का असर

खबर का इतना बड़ा असर हुआ कि खबर प्रसारित होने के बाद से ही स्थानीय समाजसेवियों के साथ-साथ विदेशों में रह रहे अप्रवासी भारतीयों ने भी मदद की पेशकश की। खबर में बताए गए सूचनाओं के आधार पर लोग इस जन्मांध परिवार के घर पहुंचकर सहायता देना शुरु कर दिए।

वहीं जिला प्रशासन ने भी आवास व शौचालय सहित गरीबों के लिए संचालित अन्य सरकारी सुविधाएं दिलाए जाने का निर्देश जारी किया है।

दरअसल, हरैया सतघरवा विकासखंड के गांव अमवा में निवास कर रहे जन्मांध परिवार राजपत्तर व उसकी पत्नी मालती देवी तथा 2 वर्ष की बच्ची व 8 वर्ष के पुत्र की दयनीय स्थिति व सरकारी सुविधाओं में उपेक्षा का शिकार होने की खबर लाइव टुडे ने प्रमुखता से प्रसारित की थी।

प्रसारण के बाद इस खबर को सोशल मीडिया पर खूब सराहना की गई और काफी वायरल भी हुआ जिसके बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया। स्थानीय  लोगों  तथा समाजसेवियों ने सहायता के लिए हाथ बढ़ाए तथा कई अप्रवासी भारतीयों ने भी लाइव टुडे संवाददाता से संपर्क किया और मदद की पेशकश की।

यह भी पढ़ें:- #PNBScam : केंद्रीय मंत्री ने कहा- घोटालेबाज मोदी को जाना ही होगा जेल

लाइव टुडे के सहयोग से दुबई में रह रहे अप्रवासी भारतीय अवधेश कुमार पांडे ने फोन पर वार्ता कर इस जन्मांध परिवार की मदद के लिए कम्बल, कपड़े, राशन तथा खाने और रहने की अन्य सामग्री के साथ अपने पिता समाजसेवी राघव राम पांडे व ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला को अमवा गांव भेजकर सहायता प्रदान की और आगे भी बराबर आर्थिक सहयोग देते रहने का वादा किया।

राघव राम पांडे का कहना था कि वह हमेशा क्षेत्र में गरीबों की मदद करते रहते हैं परंतु इस प्रकार के गरीब क्षेत्र में हैं इस बात की जानकारी उन्हें लाइव टुडे चैनल के माध्यम से मिली।

वह भी दुबई में रह रहे उनके बेटे अवधेश पांडे द्वारा फोन पर सूचना दिए जाने के बाद सहायता देने के लिए लाइव टुडे संवाददाता अखिलेश तिवारी से संपर्क किया गया और उसके बाद अमवा गांव पहुंचकर उन्हें सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके लिए उन्होंने लाइव टुडे टीम को आभार भी व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:- होली में हिन्दुओं के लिए रंग-बिरंगी टोपी बनाता है यह मुस्लिम परिवार

वहीं ब्लाक प्रमुख का कहना था की जो बात हम क्षेत्र में रहकर नहीं जान समझ पाए वह लाइव टुडे ने दिखाकर हमें सजग किया है और उसके लिए हमलोग लाइव टुडे के आभारी हैं।

इतना ही नहीं जिला प्रशासन भी उसकी मदद के लिए आवास तथा शौचालय के निर्देश जारी कर दिए हैं । ग्राम प्रधान की माने तो एक-दो दिन में ही शौचालय निर्माण शुरू हो जाएगा तथा आवास निर्माण आगामी वित्तीय वर्ष में होगा।

डीएम राकेश कुमार मिश्र ने वीडियो को निर्देश देते हुए अमवा गांव निवासी जय पत्तर को गरीबों के लिए संचालित सारी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV