#PNBScam : केंद्रीय मंत्री ने कहा- घोटालेबाज मोदी को जाना ही होगा जेल

रामचंद्र सैनी

फतेहपुर हीरा कारोबारी नीरव मोदी घोटाले पर कांग्रेस पार्टी खुद को फंसते देख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगा रही है। इस मसले पर अब केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस शासनकाल पर सवालिया निशान लगाते हुए ज़ोरदार हमला बोला है।

#PNBScam

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नीरव मोदी द्वारा किये गए 114 अरब के घोटाले पर कांग्रेस द्वारा लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर जुबानी हमला किये जाने पर कहा की यह मामला तो कांग्रेस शासनकाल 2011 का है। कांग्रेस शासनकाल में जब लोन लिया जा रहा था तब क्यों नहीं पकड़ा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार घोटाला करने वाले को खोज रही है और घोटाला करने वालों को पकड़ रही है।

ज्योति ने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि 2011 से घोटाला करने वालों को क्यों नहीं पकड़ी। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है वह सोच रही है कहीं इस घोटाले में वह खुद न फंस जाए। उन्होंने कहा इस घोटाले में चाहे नीरव मोदी हों या उनकी मास्टर माइंड पत्नी सभी जेल जाएंगे।

वहीँ आईबी द्वारा आतंकवादी हमले को देखते हुए पूरे देश में अलर्ट जारी किया है इस सवाल पर उन्होंने कहा की यह देश के सुरक्षा का मामला इस पर कुछ भी कहना अभी उचित नहीं होगा।

LIVE TV