लेखपाल चला रहे रिश्वत का खेल, कार्रवाई के बावजूद नहीं आ रहे बाज
रिपोर्ट- राजेंद्र सोनी
फैजाबाद जिले में राजस्व कर्मी लेखपालों द्वारा रिश्वत लेने का सिलसिला जारी है। फैजाबाद के के कई लेखपाल इस रिश्वत मामले को लेकर सस्पेंड हो चुके हैं फिर भी लेखपाल रिश्वत लेने के मामले में बाज नहीं आ रहे हैं।
जिले के सदर तहसील के 2 लेखपालों का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनों लेखपाल रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। सदर तहसील के लेखपाल इंद्र मोहन तिवारी जो कि किसी मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहे हैं तो वहीं दूसरी महिला लेखपाल कुमकुम निषाद भी पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेती नजर आ रही है।
यह भी पढ़े: SC-ST एक्ट का अजीब विरोध, सवर्ण सांसदों का किया गया पिंडदान
इससे पहले सोहावल व बीकापुर तहसील के दो लेखपाल रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड हो चुके हैं इसके बावजूद रिश्वत लेने का सिलसिला थम नहीं रहा है।