SC-ST एक्ट का अजीब विरोध, सवर्ण सांसदों का किया गया पिंडदान
रिपोर्ट- शशांक दीक्षित
कानपुर। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के तत्वाधान में परमट घाट पर एससी-एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण सांसदों का पिंडदान करते हुए अनोखा विरोध जताया। जहां सांसदों को मुर्दे के समान बताया गया।
सरकार द्वारा जो कानून लागू किया जा रहा है वह किसी भी दशा में मंजूर नही है लागू किये गए काले कानून में शिकायत दर्ज होते ही तुरन्त गिरफ्तारी और तत्काल ही जेल भेजने का प्रावधान किया गया है इससे समाज मे काफी आक्रोश व्याप्त है।
पंकज दीक्षित ने बताया कि आज हम सभी ने एससी एसटी एक्ट में इस काले कानून का विरोध करते हुए इन मौन बैठे हुए सवर्ण सांसदों का परमट घाट पर पिंडदान किया है क्योंकि हर वह आदमी जो समाज के हित मे नहीं सोच सकता वह मुर्दे के समान होता है।
यह भी पढ़े: समाजसेवी संगठनों ने विवेक हत्याकांड मामले में निकाला कैंडल मार्च
सवर्ण सांसदों ने इस एक्ट में मौन रहकर किया है जिससे समाज में और हर तबके के लोगों में एक डर बना हुआ है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। आज हम सभी ने इन सवर्ण सासंदो का पिंडदान किया है जिससे इनकी आत्मा को शांति मिले और आने वाले चुनाव में सबक सिखाया जाएगा।