Thailand Mass Shooting :थाइलैंड में पसरा मातम, पूर्व पुलिस अधिकारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर 24 बच्चों समेत 35 लोगों की ली जान

Thailand Mass Shooting: थाइलैंड में मास शूटिंग की एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे हर कोई हैरान है। एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने चाइल्ड केयर सेंटर (child care centre) पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कई बच्चों समेत करीब 35 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी और बच्चे को शूट करते हुए खुद भी सिर में गोली मार ली।

इस घटना की पुष्टि स्थानीय मीडिया ने की है। इस सनकी हत्यारोपी का नाम पन्या खमरब और इसकी उम्र 34 साल बताई गई है। वहाँ की स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बंदूकधारी आरोपी एक पूर्व पुलिस अधिकारी था। जो वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। उसकी तलाशी के लिए पहले तो दबिश दी गई इस दौरान बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद को घिरता हुआ देख सुसाइड कर ली। रीजनल पब्लिक रिलेशन अफसर ने बताया कि 35 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 24 बच्चे, दो शिक्षक और एक पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

हालांकि इस दर्दनाक वाकये के पीछे असली कारण क्या है ये पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने फिलहाल लोगों को अफवाहों से भी बचने की सलाह दी है। घटना स्थल को पुलिस अधिकारीयों ने सील कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है। इतनी बड़ी तादाद में बच्चों के शवों को देखकर लोग दहल गए है और पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मास किलिंग को अंजाम देने वाला इस अफसर को ड्रग टेस्ट में फेल होने के कारण बाते साल 2021 में पुलिस की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। बताया जा रहा है नौकरी जाने के बाद से ही उसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। ऐसे में उसके पास बन्दूक और गोलियां कहां आईं इसका पता भी लगाया जा रहा है।

Youtube : शॉर्ट-वीडियो बनाने पर अब मिलेगी मोटी रकम, बस पूरी करें ये शर्त

LIVE TV