दीपावली पर T20 विश्व कप का क्रेज, शमी रॉकेट और विराट बम जैसे नए आइटम
दीपावली का पर्व हो और पटाखों की बात न हो कुछ अधूरा सा लगता है। दीपावली के मौके पर झालर और मिठाई के साथ पटाखे भी धूम मचाने को तैयार हैं। दीपावली पर ईको फ्रेंडली पटाखों के साथ इस बार टी20 विश्वकप का भी खुमार देखने को मिल रहा है।
प्रयागराज शहर में पटाखा की दुकानों में भारतीय खिलाड़ियों के नाम के पटाखा भी खूब देखने को मिल रहे है, जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक में क्रेज देखने को मिल रहा है। पटाखों की कई वैरायटी इस बार बाजार में उतारी गई है। इसमें नए फुलझड़ी से लेकर बड़े-बड़े स्काई शॉट शामिल हैं। उधर दुकानदार की बात माने तो उनका कहना है कि टी-20 विश्व कप का क्रेज पूरे देश में है। इसी वजह से दिवाली के मौके पर बेहद खास तरीके के पटाखे आए हुए हैं। लोग भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के पटाखे खूब खरीद रहे हैं।
भारत पाकिस्तान मुक़ाबले के दौरान क्रिकेट फैन को पड़ा दिल का दौरा
इन पटाखों की खासियत यह है कि इसमें बैरियम नाइट्रेट की मात्रा कम होने की वजह से। 70 से 80 फीसदी तक प्रदूषण कम होगा, ताकि त्योहार के साथ-साथ लोग पर्यावरण को नुकसान कम ही पहुंचाए।