
मंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से पुलिस और प्रशासन इस केस की जांच में पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। इस कड़ी में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत केस से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से बारीकि से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें, सुशांत सुसाइड केस में ‘एकीकृत’ जांच के लिये दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट, गुरूवार(13 अगस्त 2020) को सुनवाई करेगा। भाजपा नेता और अधिवक्ता अजय अग्रवाल की इस जनहित याचिका पर प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की तीन सदस्यीय पीठ सुनवाई करेगी।